#4 क्रिस गेल (104 रन)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिस गेल आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा बन गए थे। उन्होंने इस टीम में शामिल होने के बाद उस सीजन की चौथी सबसे बड़ी पारी खेली थी। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेदों में 11 छक्के और 1 चौके की मदद से 104 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसकी बदौलत उनकी टीम ने उस मैच में एसआरएच के खिलाफ 15 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी।
#3 शेन वॉटसन (106 रन)
चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2018 का खिताब जिताने में सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने बेहद अहम भूमिका निभाई थी। इस बल्लेबाज ने उस सीजन में दो बेहतरीन शतक लगाए थे। जिसमें से उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक मैच में 57 गेदों में 106 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने 6 छक्के और 9 चौके भी लगाए थे। जिसकी बदौलत सीएसके ने मैच में 204 रन बनाए थे और राजस्थान के खिलाफ 64 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी।