#2 शेन वॉटसन (117 रन)
शेन वॉटसन ने आईपीएल 2018 में उस सीजन की सबसे यादगार पारी खेली थी। उस सीजन के फाइनल मैच में उन्होंने अकेले दम पर ही चेन्नई को मैच जिता दिया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2018 के फाइनल मैच में चेन्नई को 179 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में वॉटसन ने अपनी टीम की ओर से 57 गेदों में 117 रनों की नाबाद पारी खेली थी और इस पारी की बदौलत सीएसके ने उस लक्ष्य को महज 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था।
#1 ऋषभ पंत (128 रन)
आईपीएल 2018 की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम दर्ज है। जिन्होंने उस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में 63 गेदों में 128 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के दौरान पंत ने 7 छक्के और 15 चौके लगाए थे। जिसकी मदद से दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 187 रन बनाए थे, हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद ने इसे 9 विकेट से जीत लिया था। इस मैच में शिखर धवन ने भी 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।