IPL 2012 में खेली गई 5 सबसे बड़ी पारियां, टॉप पर है ये दिग्गज खिलाड़ी

शतकीय पारी खेलने के दौरान रोहित शर्मा
शतकीय पारी खेलने के दौरान रोहित शर्मा

#4 रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

आईपीएल 2012 की चौथी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। डेक्कन चार्जर्स से मुंबई इंडियन में शामिल होने के बाद रोहित शर्मा के प्रदर्शन में जबरदस्त निखार आया और उन्होंने आईपीएल 2012 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 109 रनों की शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 60 गेदों में 12 चौके और 5 छक्के भी लगाए थे। इस मैच में केकेआर को 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

#3 डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने उस आईपीएल 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से शानदार शतकीय पारी खेली थी और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 54 गेदों में 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 109 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसकी वजह से उनकी टीम ने 17वें ओवर में ही 9 विकेट के अंतर से जीत दर्ज कर ली थी।

Quick Links