Most Sixes in Match of T20WC: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच अपने चरम पर है। टूर्नामेंट अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। वर्ल्ड कप में सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया। मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 रनों से शानदार जीत अर्जित की। भारत और कंगारू टीम के बीच हुए मैच में दोनों टीमों की ओर से जमकर छक्के लगे। यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का तीसरा मुकाबला रहा जिसमें सबसे ज्यादा छक्के लगे। ऐसे में आज हम आपको टी20 वर्ल्ड कप के तीन मैच के बारे में बताएंगे जिसमें सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं।
3. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, 2024 टी20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सोमवार को हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में बल्लेबाजों ने जमकर मौज की। मैच में दोनों टीम की ओर से छक्कों की बारिश की गई। मुकाबले में कुल 24 छक्के लगे। जिसमें भारतीय टीम ने 15 और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 छक्के लगाए। भारत की ओर से टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 8 छक्के लगाए। रोहित ने मुकाबले में 41 गेंद पर 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से तूफानी 92 रनों की पारी खेली।
2. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, 2010 टी20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप 2010 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए मुकाबले में भी जमकर छक्के लगे थे। मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 16 छक्के लगाए थे। जिसके जवाब में भारत ने मैच में 8 छक्के लगाए थे। मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सबसे अधिक 7 छक्के लगाए थे। वहीं भारत से रोहित शर्मा ने 6 छक्के जड़े थे।
1. आयरलैंड बनाम नीदरलैंड्स, 2014 टी20 वर्ल्ड कप
2014 टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबले में बल्लेबाजों ने दोनों टीम की ओर से छक्कों की बरसात कर दी थी। मैच में आयरलैंड की ओर से 11 छक्के लगे थे। वहीं नीदरलैंड्स ने मुकाबले में धमाल मचाते हुए 19 छक्के जड़ दिए थे। मुकाबले में सबसे अधिक 7 छक्के स्टीफन मायबुर्घ ने लगाए थे। उनके बाद टॉम कूपर ने 6 छक्के लगाए थे। इस मुकाबले कुल 30 छक्के लगे थे और यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे ज्यादा छक्के लगने वाले मुकाबला है।