5 Matches in T20 World Cup with most dot balls : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया मैच काफी लो- स्कोरिंग रहा। इस मैच में श्रीलंका की टीम पहले बैटिंग करते हुए मात्र 77 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में साउथ अफ्रीका ने इस टार्गेट को आसानी से हासिल कर लिया। वहीं इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना। इस मुकाबले में कुल मिलाकर 127 डॉट गेंदें खेली गईं और मेंस टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहली बार है, जब किसी एक मैच में इतनी डॉट गेंदें खेली गई हों।
दरअसल, मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम 19.1 ओवर में 77 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। इसके लिए दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की तारीफ हुई। लेकिन दूसरी पारी में जब प्रोटियाज टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसके बल्लेबाज भी रन बनाने के लिए जूझते नजर आये। हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 16.2 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट को हासिल करने में सफलता पाई।
इस मैच में टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट बॉल का रिकॉर्ड बना। हम आपको बताते हैं कि अब तक टी20 वर्ल्ड कप में 5 सबसे ज्यादा डॉट बॉल वाले मैच कौन से रहे हैं।
5.नामीबिया vs स्कॉटलैंड - 118 डॉट बॉल
नामीबिया और स्कॉटलैंड के बीच ये मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अबुधाबी में खेला गया था। इस मुकाबले में कुल मिलाकर 118 डॉट बॉल खेले गए थे। स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 109 रन बनाए थे और जवाब में नामीबिया की टीम ने 6 विकेट पर 115 रन बनाकर मैच जीत लिया था।
4.नीदरलैंड्स vs जिम्बाब्वे - 121 डॉट बॉल
नीदरलैंड्स vs जिम्बाब्वे के बीच यह मुकाबला एडिलेड में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान खेला गया था। इस मैच में कुल मिलाकर 121 डॉट बॉल खेले गए थे। जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 117 रन बनाए थे और जवाब में नीदरलैंड्स ने 120 रन बनाकर ये मुकाबला जीत लिया था।
3.साउथ अफ्रीका vs इंडिया - 123 डॉट बॉल
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 2007 के पहले टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था और इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। कुल मिलाकर 123 डॉट बॉल इस मैच में खेले गए थे। भारतीय टीम ने 153 रन बनाए थे और जवाब में प्रोटियाज टीम 9 विकेट पर 116 रन ही बना सकी थी।
2.नामीबिया vs ओमान - 123 डॉट बॉल
ये मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने 19.4 ओवर में सिर्फ 109 रन बनाए थे और ऐसा लगा कि नामीबिया ये टार्गेट आसानी से हासिल कर लेगी। हालांकि ओमान की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे नामीबिया भी सिर्फ 109 रन ही बना पाई और मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में नामीबिया ने 21 रन बनाए और जवाब में ओमान की टीम 10 रन ही बना पाई। इस मैच में कुल मिलाकर 123 डॉट बॉल खेले गए थे।
1.श्रीलंका vs साउथ अफ्रीका - 127 डॉट बॉल
पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम 19.1 ओवर में 77 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। जवाब में साउथ अफ्रीका ने इस टार्गेट को आसानी से हासिल कर लिया। वहीं इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना। इस मुकाबले में कुल मिलाकर 127 डॉट गेंदें खेली गईं और मेंस टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहली बार है, जब किसी एक मैच में इतनी डॉट गेंदें खेली गई हों।