अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गौतम गंभीर द्वारा खेली गई 5 सबसे यादगार पारियां 

Enter caption

4. 150* बनाम श्रीलंका (वनडे)

Enter caption

गौतम गंभीर ने वनडे क्रिकेट में दो बार 150 का स्कोर बनाया है लेकिन कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ खेली गयी यह पारी काफी खास थी। 316 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 23 के स्कोर तक पहुँचने में सचिन और सहवाग का विकेट खो दिया। इसमें बाद गौतम गंभीर ने युवा विराट कोहली के साथ मिलकर 224 रन जोड़े और टीम को जीत दिलाई। उस मैच में 137 गेंद में 14 चौकों की मदद से उन्होंने 150 रन बनाये थे। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी मिला लेकिन उन्होंने 114 रनों की पारी खेलने वाले विराट को यह पुरस्कार देने का फैसला किया था।


3. 137 बनाम न्यूजीलैंड (नेपियर टेस्ट)

Enter caption

गौतम गंभीर की नेपियर में खेली यह पारी काफी लोग भूल गये होंगे लेकिन यह उनकी सबसे बेहतरीन पारियों में शामिल है। यह पारी उस सीरीज में खेली गई थी जो भारत की 'सेना देशों' में आखरी टेस्ट सीरीज जीत थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 619 का स्कोर बनाया लेकिन भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 305 रनों पर आउट हो गयी। फॉलोऑन खेलने उतरी टीम इंडिया पर पारी की हार का खतरा था लेकिन गंभीर की 137 रनों की पारी ने मैच ड्रा करवा दिया। इस पारी में उन्होंने 436 गेंदों का सामना किया और 10 घंटे से ज्यादा क्रीज पर टिके रहे।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by मयंक मेहता