#2 क्विंटन डी कॉक
क्विंटन डी कॉक ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में हैदराबाद की ओर से की थी लेकिन उस सीजन में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। हालांकि बेहद कम समय में ही उन्होंने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और मुंबई ने 2018 के सीजन में उन्हें खरीदा। इसके बाद 2019 के आईपीएल में उन्होंने 16 मैचों में 132.91 के स्ट्राइक रेट से कुल 529 रन अपने नाम किए। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पिछले सीजन में इस टीम की ओर से ओपनिंग करने वाले क्विंटन डी कॉक एक बार फिर से उसी भूमिका में दिख सकते हैं।
#1 रोहित शर्मा
इस खिलाड़ी के बारे में जितना कहा जाए, कम ही होगा। भारतीय टीम समेत दुनिया के सबसे दिग्गज और खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में चार बार मुंबई को चैंपियन बनाया है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 188 मैचों में 130 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 4898 रन बनाए हैं और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शुमार हैं। ऐसे में अगर वह मुंबई की ओर से अगले सीजन में ओपनिंग करते हुए दिखते हैं, तो इससे बेहतर विकल्प शायद टीम के लिए और कोई नहीं होगा।