IPL - 5 रिकॉर्ड जो किंग्स XI पंजाब के नाम दर्ज हैं

किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब

#3 सबसे ज्यादा बार 10 विकेट से हारना

आरसीबी ने पंजाब को 2018 में 10 विकेट से हराया था 
आरसीबी ने पंजाब को 2018 में 10 विकेट से हराया था

आईपीएल में अभी तक चार टीमों को दो-दो बार 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है लेकिन पंजाब की टीम ने सबको पीछे छोड़ते हुए 3 बार 10 विकेट से हार का सामना किया है। पहली बार उन्हें 2009 में दिल्ली की टीम ने उन्हें 10 विकेट से हराया था।

2013 में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुरली विजय और हसी के अर्धशतकों की मदद से 139 रन के टारगेट को बिना विकेट खोये चेस किया। इस तरह पंजाब को दूसरी बार 10 विकेट से मात खानी पड़ी। पंजाब की टीम 2018 में आरसीबी के खिलाफ मात्र 88 रन पर ढेर हो गयी और विराट और पार्थिव की ओपनिंग जोड़ी ने आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और पंजाब को तीसरी बार 10 विकेट से हार मिली।

#2 एक टीम द्वारा सबसे अधिक हैट्रिक (साझा रिकॉर्ड)

पिछले साल सैम करन ने पंजाब के लिए हैट्रिक ली थी 
पिछले साल सैम करन ने पंजाब के लिए हैट्रिक ली थी

आईपीएल में अभी तक 19 हैट्रिक देखने को मिली और इनमे से चार-चार हैट्रिक किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने ली है। पूर्व कप्तान युवराज इस टीम के लिए पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज थे। युवराज ने 2009 में एक नहीं बल्कि दो हैट्रिक ली थी। सात साल बाद अक्षर पटेल ने गुजरात लायंस के खिलाफ हैट्रिक लेकर पंजाब के लिए तीसरी हैट्रिक ली। पंजाब के लिए चौथी हैट्रिक सैम करन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ली थी।

#1 प्लेऑफ मैच में एक बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक स्कोर

वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल 2014 के दूसरे क्वालीफायर में शानदार 122 रन की पारी खेल , आईपीएल प्लेऑफ में एक खिलाड़ी द्वारा बनाये गए व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। सहवाग ने अपनी पारी में 12 चौके और 8 छक्के लगाए थे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता