#4 अंबाती रायडू
इस लिस्ट में चौथा नाम है चेन्नई सुपर किंग्स के ही दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू का, जिन्होंने आईपीएल 2018 के दौरान लाजवाब प्रदर्शन किया था और 16 मैचों में 149 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। उन्होंने उस सीजन में 34 छक्कों और 53 चौकों की मदद से कुल 602 रन बनाए थे। जिसमें 62 गेदों में बनाया गया शतक भी शामिल है, जो कि उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही बनाया था। रायडू ने उस मैच में 7 छक्के और 7 चौकों की मदद से यह शतक बनाया था।
#3 केएल राहुल
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से पिछले कुछ सीजन में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। केएल राहुल ने आईपीएल 2018 में लाजवाब प्रदर्शन किया था। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी। केएल राहुल ने उस सीजन में 14 मैच खेले थे और उनमें उन्होंने 158.41 के स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए थे। इसमें उनके 6 अर्धशतक के अलावा 32 छक्के और 66 चौके भी शामिल थे।