DC vs SRH: आईपीएल 2024 का आज 34वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे इस मैच में ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, उनका यह फैसला टीम के लिए गलत साबित हुआ। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने डीसी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और आईपीएल के इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हैदराबाद के नाम दर्ज हो गया है। इस आर्टिकल में हम पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टॉप 5 टीमों के बारे में जिक्र करेंगे।
इन 5 टीमों ने आईपीएल में पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है
5. कोलकाता नाइट राइडर्स (88 रन), बनाम दिल्ली कैपिटल्स (2024)
आईपीएल के 17वें सीजन का 16वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था, जिसमें केकेआर के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। उस मैच में केकेआर ने पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 88 रन बनाये थे।
4. चेन्नई सुपर किंग्स (90 रन), बनाम मुंबई इंडियंस (2015)
आईपीएल में पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले चेन्नई सुपर किंग्स चौथे नंबर है। उसने आईपीएल 2015 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोये 90 रन बनाये थे। उस मैच को सीएसके 6 विकेट से जीतने में सफल रही थी।
3. चेन्नई सुपर किंग्स (100 रन), बनाम पंजाब किंग्स (2014)
आईपीएल 2014 के दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला गया था। उस मैच में चेन्नई ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पावरप्ले में 100/2 का स्कोर बनया था। हालाँकि, उस मैच में सीएसके को 24 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
2. कोलकता नाइट राइडर्स (105 रन), बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2017)
आईपीएल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टूर्नामेंट का 46वां मैच खेला गया था, जिसमें केकेआर ने बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोये 105 रन बनाये थे, जो कि आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले में बना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
1. सनराइजर्स हैदराबाद (125 रन) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (2024)
आईपीएल में पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम दर्ज है। हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की तूफानी पारियों की मदद से पावरप्ले में 125/0 का स्कोर बनाया।