Fastest Fifty for SRH in IPL History: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। मेजबान टीम के कप्तान ऋषभ पन्त ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों ने पॉवरप्ले में तूफानी बल्लेबाजी कर एक के बाद के नए रिकॉर्ड बना डाले हैं। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा (Travis Head and Abhishek Sharma) ने 6.2 ओवर में 131 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की।
अभिषेक शर्मा 12 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हो गए और सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए लेकिन ट्रेविस हेड ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कीर्तिमान रच दिया है। ट्रेविस हेड ने एसआरएच के लिए सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने अभिषेक शर्मा द्वारा बनाये गए 16 गेंदों पर अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 5 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे कम गेंदों पर पचास रन जड़े है।
डेविड वॉर्नर 2 बार 20 गेंदों पर अर्धशतक
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर ने यह कारनामा दो बार किया है। उन्होंने हैदराबाद के लिए खेलते हुए 20 गेंदों पर दो बार अर्धशतक अपने नाम किये है। साल 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ और 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने 20 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी।
ट्रेविस हेड 18 गेंदों पर अर्धशतक बनाम मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024
ट्रेविस हेड ने आईपीएल के 17वें सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में ट्रेविस हेड ने 18 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह कारनामा किया था जबकि उन्होंने 24 गेंदों पर 62 रन बनाये, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के लगाये थे। उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते हैदराबाद ने 277/3 का बड़ा स्कोर खड़ा और मुंबई के खिलाफ 31 रनों से जीत हासिल की।
अभिषेक शर्मा 16 गेंदों पर अर्धशतक बनाम मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024
मुंबई के खिलाफ हुए आईपीएल 2024 के मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर पचास रन जड़े थे। उन्होंने 23 गेंदों पर 63 रनों की तूफानी पारी खेली थी जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल रहे थे।
ट्रेविस हेड 16 गेंदों पर अर्धशतक बनाम दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में ट्रेविस हेड ने एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मात्र 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक जमाया। ट्रेविस हेड ने 32 गेंदों पर 89 रनों की जोरदार पारी खेली जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।