#3 पाकिस्तान
1992 की वनडे विश्वकप विजेता पाकिस्तान इस सूची में तीसरे स्थान पर आती है। पाकिस्तान ने अपना पहला वनडे मुकाबला 11 फरवरी 1973 को खेला था, और तब से पाकिस्तान 927 मुकाबले खेल चुकी है। इन मुकाबलों में पाकिस्तान को 486 मुकाबलों में जीत और 413 मुकाबलों में हार मिली। वनडे में पाकिस्तान का सर्वाधिक स्कोर 389 रन रहा है, और न्यूनतम स्कोर 54 रन रहा है।
#2 श्रीलंका
1996 की वनडे विश्वकप विजेता श्रीलंका इस सूची में दूसरे स्थान पर आती है। श्रीलंका ने अपना पहला वनडे मुकाबला 7 जून 1975 को खेला था, और तब से श्रीलंका 849 मुकाबले खेल चुकी है। इन मुकाबलों में श्रीलंका को 386 मुकाबलों में जीत और 421 मुकाबलों में हार मिली। वनडे में श्रीलंका का सर्वाधिक स्कोर 443 रन रहा है, और न्यूनतम म स्कोर 43 रन रहा है।
#1 भारत
दो बार की वनडे विश्वकप विजेता भारत इस सूची में पहले स्थान पर आती है। भारत ने अपना पहला वनडे मुकाबला 13 जुलाई 1974 को खेला था, और तब से भारत की टीम 985 मुकाबले खेल चुकी है। इन मुकाबलों में भारत को 513 मुकाबलों में जीत और 422 मुकाबलों में हार मिली। वनडे में भारत का सर्वाधिक स्कोर 418 रन रहा है, और न्यूनतम म स्कोर 54 रन रहा है।