IPL 2012 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

दिल्ली डेयरडेविल्स
दिल्ली डेयरडेविल्स

इंडियन प्रीमियर लीग के 12 सीजन संपन्न हो चुके हैं और इन सभी आईपीएल सीजनों का संचालन काफी अच्छी तरह से हुआ, जिसमें दर्शकों को भरपूर रोमांच तो देखने को मिला ही और साथ ही अलग-अलग सीजनों में हमारे सामने अलग-अलग चैंपियन निकलकर सामने आए। हालांकि आईपीएल के 13वें सीजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। क्योंकि देश में फैली कोरोना वायरस महामारी के चलते आईपीएल 2020 के आयोजन को फिलहाल आगे बढ़ा दिया गया है और अभी यह तय नहीं है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन कब किया जाएगा।

हालांकि यह तो समय और माहौल पर निर्भर करेगा कि इस बार का आईपीएल कब आयोजित होगा। लेकिन फिर भी इस टूर्नामेंट में शामिल सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी होंगी। इसके अलावा इन टीमों में शामिल खिलाड़ियों का भी यही सोचना होगा कि वह इस बार के आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें। क्योंकि इसी साल के अंत में टी20 विश्वकप का आयोजन भी किया जाना है।

इस लिहाज से आईपीएल 2020 और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। लेकिन उससे पहले अगर हम बात करें पूर्व में खेले गए आईपीएल सीजनों की, तो सभी सीजनों में किसी भी टीम की जीत में जितना अहम योगदान एक बल्लेबाज का होता है, उससे कहीं ज्यादा अहम योगदान एक गेंदबाज का होता है। क्योंकि बिना गेंदबाज के बेहतरीन प्रदर्शन के बल्लेबाजों की ओर से टीम के लिए बनाए गए रन भी बेकार चले जाते हैं।

यह भी पढ़ें : IPL 2014 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, सिर्फ एक विदेशी गेंदबाज हैं शामिल

इसी लिहाज से आज हम आपको आईपीएल 2012 के उन पांच बेहतरीन गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।

ये हैं वो 5 बेहतरीन गेंदबाज:-

#5 विनय कुमार

विनय कुमार
विनय कुमार

भारतीय क्रिकेट विनय कुमार के लिए आईपीएल का 2012 और 2013 में खेला गया सीजन बेहद शानदार रहा था। इस गेंदबाज ने आईपीएल को दोनों ही सीजन में जमकर विकेट निकाले थे और दोनों ही सीजनों में वह पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। विनय कुमार ने आईपीएल 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 15 मैचों में 8.59 के इकॉनमी रेट से कुल 19 विकेट लिए थे।

#4 उमेश यादव

दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव
दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव

मौजूदा समय में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से आईपीएल में खेलने वाले उमेश यादव 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स में शामिल रहे थे। उन्होंने उस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और वह आईपीएल 2012 में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उमेश यादव ने उस सीजन में 17 मैचों में 7.42 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट अपने नाम किए थे।

#3 लसिथ मलिंगा

मुंबई इंडियंस के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा
मुंबई इंडियंस के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर रहे लसिथ मलिंगा एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस खिलाड़ी ने अपने आईपीएल करियर में 122 मैच खेलते हुए 170 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने मुंबई इंडियंस को चार बार चैंपियन बनाने में भी अहम योगदान दिया है। लसिथ मलिंगा ने आईपीएल के 2012 में भी खेले गए सीजन में लाजवाब प्रदर्शन किया था। इस खिलाड़ी ने उस सीजन में 14 मैचों में 6.30 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 22 विकेट चटकाए थे।

#2 सुनील नारेन

सुनील नारेन
सुनील नारेन

जिन गेंदबाजों ने आईपीएल 2012 में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, उनमें दूसरे नंबर पर हैं कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलने वाले दिग्गज गेंदबाज सुनील नारेन। सुनील नारेन के बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर ही कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2012 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। नारेन ने उस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 24 विकेट लिए थे और उन्होंने यह विकेट 15 मैचों में 5.47 के इकॉनमी रेट से लिए थे। यही नहीं सुनील नारेन ने आईपीएल 2014 में भी केकेआर को आईपीएल खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था।

#1 मोर्ने मोर्केल

मोर्ने मॉर्केल
मोर्ने मॉर्केल

इंडियन प्रीमियर लीग के 2012 में खेले गए सीजन में जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, उनका नाम है मोर्ने मॉर्केल। दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने उस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से लाजवाब प्रदर्शन किया था और उस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए पर्पल कैप पर भी अपना कब्जा किया था। मोर्ने मॉर्केल ने आईपीएल 2012 में 16 मैचों में 7.19 के इकॉनमी रेट से 25 विकेट झटके थे।

Quick Links