#4 उमेश यादव
मौजूदा समय में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से आईपीएल में खेलने वाले उमेश यादव 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स में शामिल रहे थे। उन्होंने उस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और वह आईपीएल 2012 में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उमेश यादव ने उस सीजन में 17 मैचों में 7.42 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट अपने नाम किए थे।
#3 लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर रहे लसिथ मलिंगा एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस खिलाड़ी ने अपने आईपीएल करियर में 122 मैच खेलते हुए 170 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने मुंबई इंडियंस को चार बार चैंपियन बनाने में भी अहम योगदान दिया है। लसिथ मलिंगा ने आईपीएल के 2012 में भी खेले गए सीजन में लाजवाब प्रदर्शन किया था। इस खिलाड़ी ने उस सीजन में 14 मैचों में 6.30 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 22 विकेट चटकाए थे।