#2 सुनील नारेन
जिन गेंदबाजों ने आईपीएल 2012 में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, उनमें दूसरे नंबर पर हैं कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलने वाले दिग्गज गेंदबाज सुनील नारेन। सुनील नारेन के बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर ही कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2012 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। नारेन ने उस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 24 विकेट लिए थे और उन्होंने यह विकेट 15 मैचों में 5.47 के इकॉनमी रेट से लिए थे। यही नहीं सुनील नारेन ने आईपीएल 2014 में भी केकेआर को आईपीएल खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था।
#1 मोर्ने मोर्केल
इंडियन प्रीमियर लीग के 2012 में खेले गए सीजन में जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, उनका नाम है मोर्ने मॉर्केल। दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने उस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से लाजवाब प्रदर्शन किया था और उस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए पर्पल कैप पर भी अपना कब्जा किया था। मोर्ने मॉर्केल ने आईपीएल 2012 में 16 मैचों में 7.19 के इकॉनमी रेट से 25 विकेट झटके थे।