#3. भारत की ओर से एक टेस्ट मुकाबले में सर्वाधिक कैच लेने वाले विकेटकीपर
ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले ही टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत ने एक और कीर्तिमान रच दिया। एडिलेड के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने कुल 11 कैच लपके। इस दौरान उन्होंने पहली पारी में 6 वहीं दूसरी पारी में 5 कैच पकड़े। इसके पहले टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के नाम था, जिन्होंने 2018 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में 10 कैच पकड़े थे। इसी के साथ ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जैक रसेल और एबी डीविलियर्स के साथ संयुक्त रूप से टेस्ट मुकाबले में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर भी बन गए हैं।
#4. ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर
ऋषभ पंत ने अब तक 9 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में दो शतक लगाए हैं। दोनों ही शतकों ने उन्हें रिकॉर्ड बुक में जगह दी है। सिडनी में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के चौथे और अंतिम मुकाबले में ऋषभ पंत द्वारा बनाया गया शतक किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक था। ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में 189 गेंदों पर नाबाद 159 रन बनाए थे। भारतीय विकेटकीपर द्वारा पिछला उच्चतम स्कोर फारुख इंजीनियर के नाम था। जिन्होंने 1967 में एडिलेड के मैदान पर 89 रन बनाये थे।