ऋषभ पंत द्वारा टेस्ट क्रिकेट में बनाए गए 6 बेहतरीन रिकॉर्ड

Enter caption

#5. विदेशी सरजमीं पर खेले गए टेस्ट मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर द्वारा बनाया गया उच्चतम स्कोर

Image result for Pant hundred vs Australia

ऋषभ पंत ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 189 गेंदों में नाबाद 159 रन बनाए थे; जो कि किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा विदेशी सरजमीं पर सर्वाधिक स्कोर है। पहले यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था, जिन्होंने 2006 के दौरान फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन बनाए थे। ऋषभ पंत द्वारा बनाया गया 159 किसी अन्य भारतीय विकेटकीपर द्वारा बनाया गया तीसरा सर्वाधिक स्कोर है। इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी सबसे आगे हैं जिन्होंने चेन्नई में 2013 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 224 रनों की पारी खेली थी। यदि इस मुकाबले में ऋषभ पंत को और अधिक बल्लेबाजी करने का मौका मिलता तो हो सकता था कि वह एमएस धोनी के 224 रनों के सर्वकालिक रिकॉर्ड को भी पार कर जाते।

#6. किसी एशियाई विकेटकीपर द्वारा उपमहाद्वीप के बाहर बनाया गया उच्चतम टेस्ट स्कोर

Image result for Pant hundred vs Australia

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत द्वारा लगाया गया शतक कई मायनों में में बेहद खास रहा। वह ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने। वहीं विदेशी सरजमीं पर भारतीय विकेटकीपर द्वारा उच्चत्तम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। ऋषभ पंत द्वारा बनाए गए 159 रन, उपमहाद्वीप के बाहर किसी एशियाई विकेटकीपर द्वारा बनाया गया उच्चतम स्कोर भी है। ऋषभ पंत ने इस रिकॉर्ड को बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के साथ साझा किया जिन्होंने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में 159 रन बनाया था। हालांकि मुशफिकुर रहीम ने 159 रन बनाने के लिए 260 गेंदें खेली थी वहीं पंत ने केवल 179 गेंदों का सामना किया था। मुशफिकुर रहीम जहां एक ओर आउट हो गए थे वहीं ऋषभ पंत नाबाद लौटे थे।

Quick Links

Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications