#2 विराट कोहली, 2 शतक
भारतीय टीम का कप्तान बनने के बाद विराट कोहली ने परिपक्वता के साथ कप्तानी करते हुए भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने आपको मौजूदा समय के सबसे महान बल्लेबाज के तौर पर प्रतिस्थापित भी किया है। विराट ने 2018 में 14 वनडे मैचों में 1202 रन बनाए हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 12 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 459 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक भी मारे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 183 रन रहा है।
#1 सचिन तेंदुलकर, 5 शतक
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट में पहले स्थान पर है। सचिन वनडे मैचों में सर्वाधिक 18426 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। सचिन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने भारत की ओर से सर्वाधिक 69 मैच खेले हुए 2526 रन बनाए हैं। सचिन पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक 5 शतक और 16 अर्धशतक मारने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।