भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 12 जनवरी से 3 मैचो की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही हैं। टीम इंडिया बीते कुछ समय से वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते आ रही हैं। भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है।
भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पिछले कुछ समय मे वनडे क्रिकेट में बहुत रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बैन के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम थोड़ी कमजोर हो गई हैं। इन दोनों टीमों के बीच एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद की जा सकती हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ भारतीय बल्लेबाजो ने वनडे में बहुत इन बनाये हैं। यहां हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 8 भारतीय बल्लेबाजो के बारे में बात कर रहे हैं।
#8 सुनील गावस्कर, 840 रन
इस लिस्ट में 8वें स्थान पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं। सुनील गावस्कर अपने समय के सबसे बेस्ट बल्लेबाजो में से एक थे। उन्होंने बहुत उच्च स्तरीय गेंदबाजो के खिलाफ रन बनाए थे।
सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 वनडे खेले थे जिसमें इन्होंने 36.52 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 840 रन बनाए थे। गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 8 अर्धशतक मारे थे।
#7 राहुल द्रविड़, 928 रन
भारत के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं। राहुल द्रविड़ ने भारत की तरफ से खेलते हुए वनडे क्रिकेट में 10000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 वनडे मैच खेले थे जिसमें इन्होंने 25.78 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 928 रन बनाए थे। द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अर्धशतक मारे थे। राहुल द्रविड़ अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में शतक मारने में कामयाब नही हो पाए थे।
#6 युवराज सिंह, 981 रन
इस लिस्ट में छठे स्थान पर युवराज सिंह हैं। युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए कई अच्छी पारियां खेली हैं।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 41 वनडे मैच में 27.25 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 981 रन बनाए हैं। युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 2 शतक और 4 अर्धशतक मारे हैं। इस दौरान वनडे में युवराज सर्वश्रेष्ठ स्कोर 139 रन का रहा है।
#5 मोहम्मद अजहरुद्दीन, 990 रन
भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं। अजहरुद्दीन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 43 वनडे मैच खेले थे जिसमे इन्होंने 28.29 की औसत से 990 रन बनाए थे। इस दौरान अजहरुद्दीन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 6 अर्धशतक मारे थे।
#4 विराट कोहली, 1182 रन
भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। विराट कोहली पिछले कुछ समय से भारत के लिए लगातार रन बनाते आ रहे हैं।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 28 वनडे मैच में 51.39 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1182 रन बनाए हैं। विराट ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 शतक और 5 अर्धशतक मारे हैं।
#3 महेंद्र सिंह धोनी, 1355 रन
भारत के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। धोनी ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में बहुत रन बनाए हैं।
धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 48 वनडे मैचों में 41.08 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1355 रन बनाए हैं। इस दौरान धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 शतक और 7 अर्धशतक मारे हैं।
#2 रोहित शर्मा, 1593 रन
टीम इंडिया के मौजूदा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेली गयी पिछली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 28 वनडे मैचों में 66.38 की औसत से 1593 रन बनाए हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 शतक और 4 अर्धशतक मारे हैं।
#1 सचिन तेंदुलकर, 3077 रन
भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 71 वनडे मैचों में 44.59 की औसत से 3077 रन बनाए थे। इस दौरान सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक और 15 अर्धशतक मारे थे। सचिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।