#6 युवराज सिंह, 981 रन
इस लिस्ट में छठे स्थान पर युवराज सिंह हैं। युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए कई अच्छी पारियां खेली हैं।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 41 वनडे मैच में 27.25 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 981 रन बनाए हैं। युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 2 शतक और 4 अर्धशतक मारे हैं। इस दौरान वनडे में युवराज सर्वश्रेष्ठ स्कोर 139 रन का रहा है।
#5 मोहम्मद अजहरुद्दीन, 990 रन
भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं। अजहरुद्दीन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 43 वनडे मैच खेले थे जिसमे इन्होंने 28.29 की औसत से 990 रन बनाए थे। इस दौरान अजहरुद्दीन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 6 अर्धशतक मारे थे।
#4 विराट कोहली, 1182 रन
भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। विराट कोहली पिछले कुछ समय से भारत के लिए लगातार रन बनाते आ रहे हैं।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 28 वनडे मैच में 51.39 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1182 रन बनाए हैं। विराट ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 शतक और 5 अर्धशतक मारे हैं।