CWC 2023 : 8 बड़े रिकॉर्ड जो विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान बनाये 

India Cricket WCup
विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये

भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) जब भी मैदान पर खेलने उतरते हैं, रिकार्ड्स के बनने और टूटने का सिलसिला शुरू हो जाता है। हाल ही में कुछ सालों तक खराब फॉर्म से जूझने के बाद, पिछले साल कोहली ने अपनी लय हासिल की और अब फिर से रनों की बारिश कर रहे हैं। रविवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में भी दाएं हाथ के बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ देखने को मिला और उन्होंने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से टीम को एक शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली ने 116 गेंदों में छह चौकों की मदद से 85 रन बनाये और केएल राहुल (97*) के साथ 165 रनों की साझेदारी की।

भारतीय टॉप ऑर्डर पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कहर बरपा रहे थे और टीम का स्कोर दो ओवर में ही 2/3 हो गया था। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को शुरू में संभलकर खेला और इसके बाद अपने शॉट खेलने शुरू किये। उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेलकर चौके लगाए, साथ ही मौका मिलने पर दौड़कर भी रन बटोरे। वह अपनी टीम के लिए मैच फिनिश नहीं कर पाए लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट की एक बढ़िया शुरुआत करते हुए, भारतीय फैंस को बड़ी राहत दी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में कई जबरदस्त रिकॉर्ड बने और टूटे भी। कुछ ऐसे ही प्रमुख रिकॉर्ड हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं, जो विराट कोहली ने रविवार को अपने नाम किये।

भारत के वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में विराट कोहली द्वारा बनाये गए रिकार्ड्स की लिस्ट

#1 : एशिया में सबसे तेज 15,000 अंतरराष्ट्रीय रन (313 पारियां)

#2 : नंबर 3 पर सबसे तेज 11000 वनडे रन (215 पारियां)

#3 : नॉन-ओपनर के तौर पर सबसे तेज 13000 वनडे रन (263 पारियां)

#4 : लिमिटेड ओवर्स के आईसीसी इवेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन (2785 रन)

#5 : सफल रन चेज़ में सबसे ज्यादा रन (98 मैचों की 92 पारियों में 5517 रन)

#6 : एक नॉन-ओपनर के तौर पर वनडे में सर्वाधिक 50+ स्कोर (113)

#7 : वनडे वर्ल्ड कप में एक फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच (16)

#8 : वनडे में सफल रन चेज़ में संयुक्त रूप से सर्वाधिक 50+ स्कोर (45)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now