IPL में सबसे ज्यादा बार आखिरी गेंद पर विनिंग रन बनाने वाले बल्लेबाज, रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज शामिल

रोहित शर्मा इस लिस्ट का हिस्सा हैं (Photo Credit - BCCI)
रोहित शर्मा इस लिस्ट का हिस्सा हैं (Photo Credit - BCCI)

आईपीएल 2024 (IPL) के 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल की। राशिद खान (Rashid Khan) ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर गुजरात टाइटंस को जबरदस्त तरीके से जीत दिला दी। वहीं इसके साथ ही राशिद खान के नाम एक बेहतरीन आंकड़ा भी दर्ज हो गया है। वो अब आईपीएल में आखिरी गेंद पर विनिंग रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप लिस्ट में शुमार हो गए हैं।

दरअसल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे और राशिद खान ने चौका लगाकर टीम को बेहतरीन जीत दिला दी। आईपीएल में ये दूसरी बार है जब राशिद खान ने आखिरी गेंद पर टीम को जीत दिलाई है।

एम एस धोनी इस लिस्ट में टॉप पर हैं

अगर हम आईपीएल में आखिरी गेंद पर विनिंग रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एम एस धोनी का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। एम एस धोनी अभी तक 4 बार आखिरी गेंद पर विनिंग रन बना चुके हैं और शायद यही वजह है कि उन्हें दुनिया के बेहतरीन फिनिशर्स में से एक माना जाता है। धोनी के बाद दूसरे नंबर पर रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने तीन-तीन बार आखिरी गेंद पर विनिंग शॉट लगाया है।

इसके अलावा केकेआर के रिंकू सिंह और राजस्थान रॉयल्स के पूर्व गेंदबाज जेम्स फॉकनर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी अभी तक 2-2 बार आईपीएल इतिहास में आखिरी गेंद पर विनिंग शॉट लगा चुके हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल में हर एक टीम लगभग बराबर की होती है और इसी वजह से मैच भी काफी रोमांचक होते हैं और आखिरी ओवर तक जाते हैं। हर एक सीजन कई मैच ऐसे होते हैं जिनका नतीजा लास्ट बॉल पर जाकर निकलता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now