भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी कर मात्र 7 रन देकर 5 विकेट हासिल किये। इसी के साथ ही एक पारी में 10 से कम रन देकर 5 विकेट लेने वाले वह भारत के पहले गेंदबाज भी बन गये।
दायें हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सीमित ओवर के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वनडे क्रिकेट में डेब्यू के 2 साल बाद जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने वाले इस गेंदबाज ने 20 महीने में ही 50 विकेट का आंकड़ा पारी कर लिया।
यह भी पढ़ें : वीरेंदर सहवाग ने की भविष्वाणी, भारतीय टीम जीत सकती है आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में आराम करने के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की और पहले ही टेस्ट की दूसरी पारी में 7 रन पर 5 विकेट लेकर नया कीर्तिमान रच दिया। इस दौरान उन्होंने 0.88 की शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी की।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गये पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में 297 रन बनाये, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 222 रन ही बना सकी। वहीं दूसरी पारी में भी इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी की और रहाणे के शतक की बदौलत 343 रन बना लिए। इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 100 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
एक पारी में 10 से कम रन देकर 5 और 5 अधिक विकेट लेने वाले सभी गेंदबाज:
इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जोर्ज लोहमन 1896 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार 7 रन देकर 8 विकेट लेने का कारनामा किया था। अब तक 11 गेंदबाज 10 से कम रन देकर 5 और अधिक विकेट ले चुके हैं। इनमें दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन, ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क, भारत के एकमात्र गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच भी शामिल हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।