आईपीएल में 200 रन डिफेंड करते हुए सबसे ज्यादा मैच हारने वाले कप्तान, टॉप पर चौंकाने वाला नाम

एम एस धोनी इस लिस्ट में टॉप पर हैं (Photo Credit - IPLT20)
एम एस धोनी इस लिस्ट में टॉप पर हैं (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2024 (IPL) में गुरुवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। गुजरात की टीम 199 रनों को डिफेंड कर रही थी लेकिन इसके बावजूद वो मुकाबला हार गए। शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस को इस सीजन एक और हार का सामना करना पड़ा।

ये पहली बार था जब शुभमन गिल आईपीएल में इतने ज्यादा रनों को डिफेंड कर रहे थे। हालांकि वो मैच नहीं जीत पाए। वैसे अगर ओवरऑल आंकड़ों पर नजर डालें तो कई सारे कप्तान हैं जो 200 रन डिफेंड करते हुए मुकाबला गंवा चुके हैं। हम आपको ऐसे ही कुछ कप्तानों के बारे में बताते हैं।

एम एस धोनी इस लिस्ट में टॉप पर मौजूद हैं

इस लिस्ट पर टॉप पर जो नाम है वो काफी चौंकाने वाला है, क्योंकि पहले नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एम एस धोनी हैं। अपने आईपीएल करियर में 3 बार धोनी 200 रनों को डिफेंड नहीं कर पाए और उनकी टीम हार गई। इसके अलावा आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी भी 3 बार 200 रन डिफेंड करते हुए मुकाबला गंवा चुके हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ ऐसा दो-दो बार हो चुका है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने इस टार्गेट को 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। युवा खिलाड़ी शशांक सिंह को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी (29 गेंद 61 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पंजाब के लिए आशुतोष शर्मा ने भी काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की।

Quick Links