क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें : 13 जनवरी 2017

वेलिंग्टन टेस्ट मैच में शाकिब अल हसन के दोहरे शतक की बदौलत बांग्लादेश का विशाल स्कोर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले वेलिंग्टन टेस्ट के दूसरे सीन मेहमान टीम ने शाकिब अल हसन के दोहरे शतक और मुस्फ़ीकुर रहीम के शतक की बदौलत कीवी टीम के गेंदबाजों की लय बिगाड़ दी। दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 7 विकेट के नुकसान पर 542 रन बनाए। शाकिब ने 217 और रहीम ने 159 रन की पारियां खेली। मैं सही समय का इंतजार कर रहा था : महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद लगाई जा रही तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए विराट कोहली को कप्तानी सौंपने के लिए सही समय के इंतजार करने की बात कही। ऐसा उन्होंने पुणे में प्रेस वार्ता के दौरान कहा। रणजी ट्रॉफी जीतने के लिए गुजरात को मिला 312 रनों का लक्ष्य इंदौर में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल के चौथे दिन मुंबई ने दूसरी पारी में 411 रन बनाये और इस बदौलत गुजरात को जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य रखा। चौथे दिन गुजरात ने स्टंप्स तक 47/0 का स्कोर बना लिया है और अब देखना है कि क्या कल गुजरात पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर पाती है या फिर एक बार और मुंबई रणजी चैंपियन बनेगी। क्रिकेट में श्रेष्ठ सलाह सचिन तेंदुलकर से मिली : विराट कोहली सीमित ओवर क्रिकेट में नवनियुक्त भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उन्हें क्रिकेट में मिली अब तक की श्रेष्ठ सलाह का जिक्र किया है। कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को इसका इसका श्रेय दिया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में खेलने का प्रस्ताव खारिज किया वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस वर्ष के अंत में पाकिस्तान में दो टी20 मैचों की सीरीज का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। यह मैच लाहौर में कराये जाने थे। इंडीज बोर्ड ने यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया है। खबरों के मुताबिक कैरेबियाई खिलाड़ी इस एशियाई देश में खेलने के इच्छुक नहीं है, और ना ही अपने सुरक्षा अधिकारियों को जांच के लिए भेजेंगे। तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन मुश्किल में श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में बनाये 426 रन जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के ऊपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पहली पारी में 426 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका का स्कोर पहली पारी में 80/4 कर दिया है और मेहमान टीम के सामने सबसे पहला लक्ष्य फिलहाल फॉलोऑन बचाने का होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले एकदिवसीय में पाकिस्तान को 92 रनों से हराया गाबा, ब्रिसबेन में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 92 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। मैथ्यू वेड ने अपना पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उनके अलावा टीम में वापसी करने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने भी अर्धशतक जड़ा। गेंदबाजी में जेम्स फॉकनर ने 4 विकेट लेकर पाकिस्तान को लक्ष्य तक पहुँचने का मौका नहीं दिया। महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने पर हुई है युवराज सिंह की टीम में वापसी : योगराज सिंह खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह की भारतीय टीम में वापसी के बाद उनके पिता योगराज सिंह का बयान आया है। उन्होंने युवी के 3 वर्ष तक टीम से बाहर रहने के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जिम्मेदार माना।

Edited by Staff Editor