क्रिकेट जगत में दिनभर की प्रमुख ख़बरें : 23 जनवरी 2017

श्रीलंका में 2018 के इंडिपेंडेंस कप में खेलेगी भारतीय टीम भारतीय टीम का 2018 में होने वाले इंडीपेंडेंस कप में हिस्सा लेना सुनिश्चित हो गया है। यह टूर्नामेंट श्रीलंका में खेला जाएगा। चार देशों के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें भाग लेगी। इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को आराम दिया गया 26 जनवरी से शुरू हो रहे इस सीरीज के लिए लेग स्पिनर अमित मिश्रा और ऑफ स्पिनर परवेज़ रसूल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीन मैचों की चैपल-हैडली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर को आराम दिया 30 जनवरी से 5 फरवरी तक होने वाली इस सीरीज के लिए आरोन फिंच और शॉन मार्श की हुई टीम में वापसी, उस्मान खवाज़ा भी बाहर। न्यूजीलैंड करेगा इन मैचों की मेजबानी। कप्तान एबी डीविलियर्स की दक्षिण अफ्रीकी एकदिवसीय टीम में वापसी 28 जनवरी से शुरू हो रही 5 मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित। लुंगी एंगीडी और क्रिस मॉरिस भी टीम में शामिल। ICC टेस्ट टीम रैंकिंग पाकिस्तान को पीछे छोड़ न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर, भारत पहले स्थान पर बरक़रार। ईरानी ट्रॉफी 2017 शेष भारत की टीम ने कप्तान चेतेश्वर पुजारा और ऋद्धिमान साहा की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत मैच जीतने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।गुजरात के खिलाफ जीत के लिए 379 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शेष भारत की टीम ने चौथे दिन स्टंप्स तक 266/4 का स्कोर बना लिया है। न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का 2-0 से सफाया किया क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 9 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। टिम साउदी को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Edited by Staff Editor