अब्दुल रज्जाक ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा
पाकिस्तान के ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। 37 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए अपनी टीम के सभी साथी खिलाड़ियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। बकौल, अब्दुल रज्ज़ाक, "एक खिलाड़ी को ठीक समय पर संन्यास ले लेना चाहिए, जिससे दूसरे खिलाड़ियों को मौका मिल सके।" अब्दुल रज्जाक ने भावुक होते हुए कहा, "मुझे काफी समय से क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल सका, इसलिए मैं समझता हूँ कि क्रिकेट को अलविदा कहने का यह बिलकुल ठीक समय है।"
ICC Champions Trophy 2017: क्रिस वोक्स चोटिल, टूर्नामेंट से हुए बाहर
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में गुरुवार को लंदन के ऑवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेटों से हराया, वहीँ मेजबान टीम ने इस जीत के साथ ही अपने अभियान की शाही अंदाज़ में शुरुआत की। इस मुकाबले के दौरान इंग्लैंड को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब मेजबान टीम के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स चोटिल हो जाने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए, वहीँ इंग्लैंड क्रिकेट के अनुसार क्रिस वोक्स की चोट गंभीर है तथा चैंपियंस ट्रॉफी के बाकी मैचों में वह अब नहीं खेल सकेंगे।
इंग्लैंड में मिल रही सुविधाओं से भारतीय टीम नाखुश
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में इंग्लैंड दौरे पर है, वहीँ भारत को टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, जिसको लेकर टीम इंडिया नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है। सूत्रों के हवाले से ताज़ा खबर है कि भारतीय टीम इंग्लैंड में मिल रही प्रशिक्षण सुविधाओं से नाखुश है। सूत्रों के अनुसार, "टीम इंडिया को ट्रेनिंग की सुविधाएं रास नहीं आ रही हैं, जिसको लेकर टीम के सभी साथी खिलाड़ी नाखुश नज़र आ रहे हैं। उमेश यादव, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को ट्रेनिंग नेट्स में गेंदबाजी रन-अप में खासी परेशानी हो रही है। वे सभी 30 यार्ड के गेंदबाजी रन-अप का इस्तमाल करते हैं, वहीँ नेट्स में ये तीनों ठीक तरीके से गेंद नहीं डाल पा रहे।"
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में वापसी करना चाहूंगा : मनीष पांडे
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में चोटिल होने के कारण भारतीय टीम से बाहर हुए मनीष पांडे ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में वापसी करने का लक्ष्य बनाया है। पांडे को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले साइड स्ट्रेन चोट से जूझना पड़ा, जिसके कारण उनको चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा था। दाएँ हाथ के बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है, उन्होंने यह उम्मीद जताई है कि वह जल्द से जल्द इस चोट से उभर जाएँगे और 2 हफ्तों में मैदान में खेलते नजर आएँगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जीतना हमारा सबसे पहला लक्ष्य: जेपी डुमिनी
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जीन पॉल डुमिनी ने अपनी टीम को लेकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जीतने का भरोसा जताया है। उन्होंने माना है कि इस बार दक्षिण अफ्रीका आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट पर अपना कब्ज़ा ज़रूर जमाएगी, वहीँ जेपी डुमिनी के अनुसार दक्षिण अफ़्रीकी टीम काफी संतुलित है। बकौल, जीन पॉल डुमिनी, "खिताब को जीतने के लिए हम अपने ऊपर अधिक दबाव नहीं बनाना चाहते। हम खुलकर खेलना चाहते हैं, जिससे हम अच्छा प्रदर्शन कर चैंपियंस ट्रॉफी 2017 को अपने कब्ज़े में ले सकें।" उन्होंने कहा, "चाहे आप युवा खिलाड़ी हों या अनुभवी, अपनी टीम के लिए दोनों की जिम्मेदारी एक ही होती है।" इसके बाद उन्होंने कहा, "मैं अपनी टीम के लिए अच्छा योगदान देना चाहता हूं और मुझे भरोसा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में मेरा प्रदर्शन बेहतर रहेगा।"
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के नाम में किया गया परिवर्तन
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने शुक्रवार को इस खेल के 91वें वर्ष में प्रवेश के साथ ही नाम बदलकर 'क्रिकेट वेस्टइंडीज' कर दिया है। अब उनका यह नाम और वेबसाईट सब बदल दिया गया है। अब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को आधिकारिक रूप से क्रिकेट वेस्टइंडीज कहा जाएगा। इसकी सभी प्रतिनिधि टीमों को विंडीज कहा जाएगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा "जिस प्रकार से संस्थान काम करता है, उसके अनुसार क्रिकेट वेस्टइंडीज सही लगता है, क्योंकि इसमें अलग-अलग हिस्सेदार हैं, जो लक्ष्यों को लेकर क्रिकेट में सुधार के लिए एक साझेदार के रूप में काम करते हैं। हम उनके साथ और अधिक नजदीकी से काम करना चाहते हैं। जल्दी ही परामर्श के बाद एक सामरिक योजना शुरू हो जाएगी।"
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज : ग्लेन मैक्ग्रा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने चेन्नई में मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजी की प्रशंसा करते हुए जसप्रीत बुमराह की तारीफों के पुल बांधे है। मैक्ग्रा इस समय चेन्नई में MRF पेस फाउंडेशन में मेंटर की भूमिका में खिलाड़ियों को तेज गेंदबाजी के गुर सिखा रहे है।
सनथ जयसूर्या की आपत्तिजनक वीडियो हुई लीक: रिपोर्ट्स
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और अपनी बल्लेबाजी से सभी गेंदबाजों के दिलों में खौफ पैदा करने वाले सनथ जयसूर्या का एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सनथ जयसूर्या अपनी पूर्व पत्नी के साथ नज़र आ रहे हैं, जहां इस बात की पुष्टि श्रीलंका के समाचार पत्र कोलंबो टेलीग्राफ ने की है।
धोनी और युवराज में मैच समाप्त करने की क्षमता पहले जैसी नहीं : मोहम्मद अजहरुद्दीन
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह को लेकर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि धोनी और युवराज कुछ वर्ष पहले जिस प्रकार खेलते थे, अब ऐसा नहीं है। उनके अनुसार पहले ये दोनों खिलाड़ी मैच आसानी से समाप्त कर लेते थे लेकिन अब इसमें बदलाव आया है। उनके शब्दों में "वे 14-15 वर्षों से क्रिकेट खेल रहे हैं और निरंतर खेलना संभव नहीं होता, इसलिए वे उसी तरह के फिनिशर नहीं हो सकते।"
पूर्व भारतीय विकेटकीपर समीर दिघे को मुंबई का कोच बनाया गया