क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 3 जून, 2017

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला बेनतीजा, दोनों टीमों को बराबर अंक प्राप्त हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में शुक्रवार को खेला गया न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला बेनतीजा रहा, जिसके बाद दोनों ही टीमों को बराबर अंक बांटे गए। मुकाबले के दौरान बारिश आंख-मिचोली खेलती रही, वहीँ अम्पायरों द्वारा मैच को हर बार बीच में रोक देना पड़ा, लेकिन मैदान में मौजूद दर्शकों की क्रिकेट के प्रति दीवानगी भी देखने को मिली। वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को पहले टी20 मुकाबले में 6 विकेट से हराया वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 6 विकेटों से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल की है। सैंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम ने मेहमानों के खिलाफ शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन कर मैदान में मौजूद सभी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मोहम्मद शमी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट चटकाने के बहुत करीब भारतीय टीम के तूफानी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया इतिहास रचने के बेहद करीब हैं। मोहम्मद शमी अगर अपने आगामी 4 मैचों में 13 विकेट और हासिल करते हैं, तब वह एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। फिलहाल मोहम्मद शमी ने 47 एकदिवसीय मैचों में 87 विकेट चटकाए हैं। आपको बता दें कि वन-डे क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क के नाम है। उन्होंने 52 मैचों में 100 विकेट पूरे कर इतिहास रचा था, वहीँ अपने पर्दापण से ही मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम का एक अहम हिस्सा रहे हैं, जिन्होंने हमेशा ही अपनी सटीक लाइन लेंग्थ की बदौलत विपक्षी टीमों की नाक में दम किया है। रविंद्र जडेजा ने तेज़ गेंदबाज़ बनकर भारतीय बल्लेबाजों को अभ्यास कराया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा का नया रूप देखने को मिला, जहां ट्रेनिंग नेट्स में जडेजा तेज़ गेंदबाज़ बनकर भारतीय बल्लेबाजों को अभ्यास कराते नज़र आए। बता दें कि भारतीय टीम 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी, वहीँ पाकिस्तान क्रिकेट टीम में तीन बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ शामिल हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम प्रबंधक ने यह रणनीति तैयार की है। अफरीदी के अनुसार कोहली को आउट करने से मैच पर बनेगी पकड़ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले पूर्व पाक खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने अपने विचार प्रकट किये हैं। इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा "भारत-पाकिस्तान मैच उन मैचों में है जिसका एक-एक पल चीर-फाड़ करने वाला होता है और इसमें किया गया प्रदर्शन लम्बे समय तक चर्चा में रहता है।" दोनों टीमों के जीतने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा "पाकिस्तान के खिलाफ भारत उच्च वोल्ट से प्रवेश करता है और पसंदीदा भी रहता है। हरे रंग की जर्सी वाले खिलाड़ी प्रतिबद्धता के साथ भावुक करने वाला प्रदर्शन कर चकित कर सकते हैं। अगर पाकिस्तान की टीम कोहली को जल्दी आउट करती है, तो उन्हें कम स्कोर पर रोकने के आसार बढ़ जाएंगे।" दोनों देश 4 जून को एजबेस्टन में एक-दूसरे के विरुद्ध भिड़ेंगे। शोएब अख्तर के अनुसार भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा है कि पाकिस्तान टीम भारत को ज़रूर पराजित करेगी। बकौल, शोएब अख्तर, "मेरे हिसाब से पाकिस्तान मौजूदा दौर में भारत से बहतर टीम है। मुझे भरोसा है कि पाकिस्तान, भारतीय टीम के खिलाफ जीत ज़रूर हासिल करेगा।" उन्होंने कहा, "मेरा पसंदीदा लम्हा बेहद करीब है, जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 4 जून को पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत को पराजित करेगी।" भारत-पाक मैच से पहले आतंकी हमले की संभावना रिपोर्ट्स के अनुसार यूनाइटेड किंगडम ख़ुफ़िया एजेंसियों ने चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच एजबेस्टन में होने वाले मैच से पहले आतंकी हमले की संभावना जताई है। बीसीसीआई के अधिकारीयों को इस सम्बन्ध में सूचित किया जा चुका है। यूके इंटेलिजेंस ने बीसीसीआई को इससे चिंतित नहीं होने के लिए कहा है। बोर्ड के एक नजदीक सूत्र के अनुसार "बीसीसीआई और पीसीबी के कई अधिकारियों को पिछली रात यह बताया गया है कि एजबेस्टन में आतंकी हमले होने की संभावना है। इसमें चिंतित होने की जरुरत नहीं है लेकिन इंटेलिजेंस इकाई कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती क्योंकि पिछले महीने मैनचेस्टर में आक्रमण हुआ है। दोनों टीमों के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में मीडिया को कुछ भी नहीं बताने के बारे में कहा गया है क्योंकि इससे स्थिति खराब भी हो सकती है। वे किसी भी प्रकार की रिस्क नहीं लेना चाहते।" विराट कोहली ने कुंबले के साथ विवाद की बातों को अफवाह बताया पिछले कुछ दिनों से भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच अनिल कुंबले के बीच मतभेद की ख़बरों में शनिवार को एक नया मोड़ आया। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस वार्ता में कोहली ने सभी बातों को अफवाह बताते हुए कहा कि उनके और कुंबले के बीच सब ठीक है, कहीं कोई विवाद नहीं है। बकौल कोहली "जो भी है, मेरे और कुंबले के बीच कोई मामला नहीं है। काफी अटकलबाजी चल रही है और कई चीजें लिखी गई है लेकिन चेंज रूम का हिस्सा बने बगैर ऐसा कहा गया है। यह अजनबी जैसा है। भारत में लोगों में धैर्य की कमी है और अटकलें काफी लगाते हैं। बहुत अधिक अधैर्यवान लोग हैं। विराट कोहली पाक के खिलाफ हार्दिक पांड्या को खिला सकते हैं भारतीय टीम के चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बर्मिंघम में हुई प्रेस वार्ता में कप्तान विराट कोहली ने अंतिम चयन के बारे में कहा कि यह थोड़ा मुश्किल है। उनसे टीम में खेलने वाले अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों पर सवाल पूछा तब उन्होंने हार्दिक पांड्या के खेलने की तरफ संकेत देने वाली बात कही।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now