क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 10 फरवरी 2017

भारत vs बांग्लादेश एकमात्र टेस्ट भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में चल रहे एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन ही मेजबान टीम को मुश्किल में डाल दिया है। पहली पारी में भारत ने कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड दोहरे शतक और ऋद्धिमान साहा के नाबाद 106 रनों की बदौलत 687/6 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की। जवाब में बांग्लादेश ने दिन का खेल समाप्त होने तक 41/1 का स्कोर बना लिया था। महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका में चल रहे महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की। श्रीलंका और थाईलैंड को हराने के बाद आज भारत ने पी सारा ओवल में आयरलैंड o एकतरफा मुकाबले में 125 रनों से हरा दिया। भारत की तरफ से आज थिरुष कामिनी ने 113 रनों की पारी बेहतरीन पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी 89 रनों की बढ़िया पारी खेली। पाकिस्तानी खिलाड़ी फिर से फिक्सिंग में फंसे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में उस वक़्त हडकंप मच गया जब पाकिस्तानी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के दो मुख्य खिलाड़ी मैच फिक्सिंग करते पाए गए। पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा मैच फिक्सिंग जैसे भ्रष्टाचार में शामिल होना बिलकुल भी बंद नहीं हो पा रहा है। जहाँ एक तरफ पाकिस्तानी टीम के कुछ खिलाड़ी पहले भी मैच फिक्स करते पाए जा चुके हैं, वहीँ हाल ही में दो और खिलाड़ियों को इसका दोषी पाया गया है। जिसके बाद अब दोनों के क्रिकेट भविष्य पर भी संकट के बादल छाने लगे हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तानी घरेलू क्रिकेट लीग पीएसएल की टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाज़ शर्जील खान और खालिद लतीफ़ स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए हैं। हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन के आंकड़े विराट कोहली लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सर डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ ने तीन लगातार सीरीज में ये रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा एक सीजन में चार बार 150 से ऊपर का स्कोर बनाने वाले भी वो पहले कप्तान बने। इसके अलाव एक सीजन में चार बार 150 से ऊपर का स्कोर बनाने में कोहली ने सहवाग का रिकॉर्ड बराबर किया। दिल्ली टीम के कप्तान बने ऋषभ पन्त विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली के चयनकर्ताओं ने गौतम गंभीर को कप्तानी से हटा दिया है। गंभीर की जगह 19 वर्षीय युवा बल्लेबाज ऋषभ पन्त अब टीम की कमान संभालेंगे। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में ऋषभ ने भारत के लिए अपना डेब्यू किया था। मोहित अहलावत के 300 रनों की सच्चाई दिल्ली के मोहित अहलावत टी20 क्रिकेट के किसी भी स्तर में तिहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने थे। 21 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज मोहित अहलावत ने यह उपलब्धि दिल्ली के ललिता पार्क में आयोजित टी20 टूर्नामेंट में हासिल की थी। अब ये मैच जिस मैदान पर खेला गया, उसकी सच्चाई सामने आई है। 60मी x 40मी के इस छोटे से मैदान में बल्लेबाज के पीछे सिर्फ 25 यार्ड की बाउंड्री थी। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका का किया 5-0 से वाइटवॉश सेंचूरियन में खेले गए पांचवें एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 88 रनों से हराकर सीरीज पर 5-0 से कब्जा कर लिया है। मेजबान टीम ने मेहमानों को कोई मौका नहीं दिया और टी20 सीरीज हारने के बाद एकदिवसीय सीरीज में उनक वाइटवॉश कर दिया। आखिरी मैच में क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला ने शतक लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया और उसके बाद श्रीलंका की टीम एक बार फिर शुरूआती बल्लेबाजों की असफलता के कारण लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंची। 154 रनों की पारी खेलने वाले हाशिम अमला को मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज में 410 रन बनाने वाले फाफ डू प्लेसी को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications