क्रिकेट जगत में दिनभर की बड़ी ख़बरें : 11 फरवरी 2017

INDvBAN : शाकिब और मुश्फिकुर की दमदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश का संघर्ष जारी शाकिब अल हसन (82), मुश्फिकुर रहीम (81*) और मेहदी हसन (51*) की दमदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ शनिवार को एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन अपना संघर्ष जारी रखा है। ICC एकदिवसीय रैंकिंग: फाफ डू प्लेसी को हुआ जबरदस्त फायदा, गेंदबाजों में इमरान ताहिर टॉप पर पहुंचे दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका और न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद आईसीसी ने एकदिवसीय की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। जहाँ एक तरफ टीम रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हटाकर नंबर 1 की जगह पर कब्ज़ा जमा लिया है, वैसे ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में भी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। ICC एकदिवसीय टीम रैंकिंग: ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दक्षिण अफ्रीका बनी नई नंबर 1 टीम दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 5-0 से हराकर आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। आईसीसी ने इस सीरीज के बाद हालिया एकदिवसीय रैंकिंग जारी की है और 5-0 के वाइटवॉश की बदौलत दक्षिण अफ्रीका लगभग ढाई साल बाद नंबर 1 बनी है। वीडियो : मुश्फिकुर रहीम को विवादास्पद रनआउट में मिला जीवनदान भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में जारी एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद विवाद गहरा गया जब मेहमान टीम के कप्तान मुश्फिकुर रहीम को नजदीकी रनआउट के मामले में जीवनदान मिला। पीएसएल में स्पॉट-फिक्सिंग की जांच के लिए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफ़ान से हुई पूछताछ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफ़ान से पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) घरेलू टी20 टूर्नामेंट में स्पॉट-फिक्सिंग की जांच के संबंध में पूछताछ की गई है। INDvBAN : रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड भारतीय टीम ने एकमात्र टेस्ट के पहले दो दिन अपना दबदबा कायम रखा और तीसरे दिन के पहले दो सत्रों में भी मेजबान टीम हावी रही, लेकिन बांग्लादेश ने अंतिम सत्र में जोरदार वापसी की। बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने युवा मेहदी हसन के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया और मेहमान टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। INDvBAN : बांग्लादेश की दमदार वापसी के बाद क्रिकेटरों समेत विश्वभर से आई प्रतिक्रियाएं बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकुर रहीम और मेहदी हसन ने अंतिम सत्र में भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला करके टीम की वापसी कराई गुरमीत राम रहीम सिंह का दावा, 'विराट कोहली को मैंने बताया कि कैसे खूब रन बनाए' इसमें कोई संदेह नहीं कि विराट कोहली विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। जब से उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है तब से उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। वर्ष 2016 विराट के लिए शानदार रहा और उन्होंने खेल के हर प्रारूप में महान ब्रैडमैन जैसी बल्लेबाजी की। विराट कोहली को 'फिल्लौरी' फिल्म का प्रोड्यूसर बताने पर भड़क गई अनुष्का शर्मा हाल ही में कुछ प्रकाशकों ने अफवाह फैलाई कि अनुष्का शर्मा की दूसरी होम प्रोडक्शन फिल्म 'फिल्लौरी' में उनके दोस्त विराट कोहली सह-निर्माता हैं। हालांकि इस बारे में कोई सबूत नहीं मिला क्योंकि न तो पोस्टर में या फिर ट्रेलर में कोहली को सह-निर्माता का श्रेय दिया गया है। विदेशी टी20 लीग में टीम के साथ करार करने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बने यूसुफ पठान ऑलराउंडर यूसुफ पठान विदेशी टी20 टूर्नामेंट में करार करने वाले पहले सक्रिय पुरुष भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की नीतियों में बदलाव होने के कारण पठान को 2017 हांगकांग टी20 ब्लिट्ज में हिस्सा लेने की अनुमति मिली है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications