क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 12 सितम्बर, 2017

PAKvWXI: पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पाकिस्तान ने विश्व एकदश को 20 रनों से हराया लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पाकिस्तान ने विश्व एकादश को 20 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पाकिस्तान में एक ज़माने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है और आईसीसी की एक कोशिश के तहत विश्व एकादश की टीम लाहौर में सीरीज खेलने आई है। पहले टी20 में पाकिस्तान ने 197/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में विश्व एकादश 20 ओवरों में 177/7 का स्कोर ही बना सकी।


दिलीप ट्राफी मैच खेलने कानपुर जाते हुए बाल-बाल बचे सुरेश रैना, बड़ा हादसा टला

भारतीय टीम के बल्लेबाज और दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू टीम के कप्तान सुरेश रैना मैच खेलने कानपुर जाते समय बाल-बाल बच गये। रैना सड़क के रस्ते अपनी रेंज रोवर से गाज़ियाबाद से कानपुर जा रहे थे और इटावा के पास उनके कार का एक टायर फट गया। हालांकि टायर फटने के बाद एक बहुत बड़ा हादसा टल गया और सुरेश रैना बाल-बाल बच गए। रैना को इस घटना के कोई चोट नहीं है और स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हें दूसरी गाड़ी से कानपुर भेजा गया।


INDvAUS: ऑस्ट्रेलिया ने अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 103 रनों से हराया

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपक में खेले गए अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा मुकाबले में बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 103 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 347/7 का विशाल स्कोर बनाया था और इसके जवाब में बोर्ड अध्यक्ष एकादश 244 रन ही बना सकी। 17 सितम्बर को भारत के खिलाफ होने वाले पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय से पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अभ्यास का बढ़िया मौका मिल गया।


2007 का विश्व कप भारतीय टीम के लिए सबसे बुरा दौर था : सचिन तेंदुलकर

"मुझे लगता है कि 2007 का क्रिकेट विश्व कप भारतीय टीम का सबसे बुरा दौर था। उस विश्व कप में हम सुपर 8 के लिए भी नहीं क्वालीफाई कर पाए। हालांकि उसके बाद हमने वहां से वापसी की और नए सिरे से सोचना शुरु किया। हमने एक नई दिशा में कदम बढ़ाना शुरु किया।"


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में अक्षय कर्नवार ने एक ही ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी की

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश के गेंदबाज अक्षय कर्नेवार ने एक ही ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी करने का कारनामा किया। इससे पहले घरेलू क्रिकेट में भी विदर्भ के लिए खेलते समय वो दोनों हाथों से गेंदबाजी कर चुके हैं।


दक्षिण अफ्रीका की टीम में वापसी के लिए डेल स्टेन तैयार

स्टेन घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके टीम में वापसी करना चाहते हैं। डेल स्टेन घरेलू टूर्नामेंट में टाइटंस की तरफ से खेलेंगे जहां से उन्होंने अपना करियर शुरु किया था। अगर स्टेन टाइटंस के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृखंला में वो वापसी कर सकते हैं।


INDvAUS: 5 ऐसे खिलाड़ी जो दुर्भाग्यवश टीम में जगह नहीं बना पाए

चयनकर्ताओं ने अपनी रोटेशन पॉलिसी को जारी रखा है क्योंकि वे 2019 विश्व कप के लिए एक कोर टीम बनाने की कोशिश कर रहे हैं।हालांकि गेंदबाजी में कुछ बदलावों को छोड़कर, चयनकर्ताओं ने बल्लेबाजी में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।