ICC Champions Trophy 2017: विराट कोहली के मुताबिक सभी चाहते हैं कि भारत-इंग्लैंड फाइनल हो श्रीलंका के हाथों मिली आश्चर्यचकित कर देने वाली हार के बाद वापसी करते हुए भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देकर लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत की जीत में अहम योगदान देने वाले कप्तान विराट कोहली का मनना है कि भारतीय टीम के लिए कोई भी विपक्षी हो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है, पर कोहली को लगता है कि सभी भारत बनाम इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला देखना चाहते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए एबी डीविलियर्स होंगे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान, प्रमुख खिलाड़ियों को दिया गया आराम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इंग्लैंड ने कल ही अपनी टीम की घोषणा की थी और आज दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है। चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी टी20 सीरीज के लिए एकदिवसीय टीम के कप्तान एबी डीविलियर्स को ही सौंपी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई-अगस्त में होने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज को देखते हुए टीम के अहम खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ICC एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग: विराट कोहली पहले स्थान पर पहुंचे, शिखर धवन टॉप 10 में शामिल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद आईसीसी ने एकदिवसीय बल्लेबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है और भारतीय कप्तान विराट कोहली 2 स्थान के फायदे से पहले स्थान पर पहुँच गए हैं। कोहली ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेली और इसी कारण से उन्हें फायदा हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स के लिए चैंपियंस ट्रॉफी अच्छा नहीं रहा और वो दो स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। ICC एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग: जोश हेज़लवुड टॉप पर पहुंचे, भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान को जबरदस्त फायदा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद आईसीसी ने एकदिवसीय गेंदबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड ने तीन मैचों में 9 विकेट लिए और वो चार स्थान के फायदे से अब नए नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। कगिसो रबाडा अब पहले स्थान से खिसककर चौथे स्थान पर चले गए हैं। इमरान ताहिर दूसरे और मिचेल स्टार्क तीसरे स्थान पर बरक़रार हैं। भारत की तरफ से टॉप गेंदबाज अक्षर पटेल (13वें) और अमित मिश्रा (15) हैं, लेकिन दोनों ही चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल नहीं हैं। बीसीसीआई के नए नियम के मुताबिक भारतीय राष्ट्रीय कोच अब आईपीएल में नहीं दे पाएंगे कोचिंग कमिटी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेटर्स (CoA) ने आज निर्धारित किया है कि भारतीय कोचों को अपने कार्यकाल के दौरान किसी भी अन्य टीम से जुड़ने की अनुमति नहीं होगी, जिसमें आईपीएल भी शामिल होगा। इसके अलावा यह भी घोषणा हुई कि कोच का कार्यकाल 2 सालों का होगा। ICC Champions Trophy 2017: जसप्रीत बुमराह के अनुसार इंग्लैंड की पिचें बल्लेबाजों के लिए ज़्यादा फायदेमंद भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने भी हाल ही में भुवनेश्वर कुमार के बाद इंग्लैंड की पिचों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में स्विंग नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से गेंदबाजी करने में खासी दिक्कत हो रही है। इसके अलावा उन्होंने माना कि यहां की पिचें वर्तमान में बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएसी ने अनिल कुंबले और विराट कोहली से आपस में सुलह करने को कहा भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद को लेकर वर्तमान में काफी घमासान चल रहा है, जिसको लेकर कई सारे दिग्गज आवेदन कर चुके हैं। सूत्रों की मानें, तो टीम इंडिया के वर्तमान कोच अनिल कुंबले ने मुख्य कोच पद के लिए दोबारा आवेदन किया है, वहीँ अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने अनिल कुंबले को कोच पद से हटाने को लेकर इंकार कर दिया है, जहां सीएसी ने विराट कोहली और अनिल कुंबले से आपस में सुलह करने का अनुरोध किया है। ICC Champions Trophy 2017: भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड की पिचों को लेकर हैरान भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने हाल ही में इंग्लैंड की पिचों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह समझना बहुत मुश्किल है कि वर्तमान में इंग्लैंड की पिचों पर गेंद स्विंग क्यों नहीं हो रही है। भुवनेश्वर कुमार ने यह भी माना कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में यहां गेंद अच्छी तरह से स्विंग हो रही थी, जिसके बाद अब टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ काफी चिंतित नज़र आ रहे हैं। सरफ़राज़ अहमद ने गलत कैच की अपील की, ट्विटर पर आई ज़बरदस्त प्रतिक्रियाएं भारत के खिलाफ अपनी टीम की हार का मैं दोषी हूं: फाफ डू प्लेसी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसी ने अपनी निराशा व्यक्त की है। उन्होंने हार की वजह अपनी खराब बल्लेबाजी को माना है, वहीँ उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के सेमी-फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाने को लेकर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। श्रीलंका के खिलाफ हार से हमें जीत की प्रेरणा मिली: विराट कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में रविवार को विश्व की नंबर एक टीम, दक्षिण अफ्रीका को आसानी से पराजित करने के बाद टीम इंडिया के हौंसले काफी बुलंद हैं, वहीँ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इस जीत का श्रेय अपनी टीम के सभी साथी खिलाड़ियों को दिया है। उन्होंने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ हार से हमें प्रेरणा मिली, जिसकी बदौलत हम मजबूत दक्षिण अफ्रीका को आसानी से मात देने में कामयाब हो सके। दक्षिण अफ्रीका ने मजबूत टीम होने के बावजूद अच्छा प्रदर्शन नहीं किया: सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने माना है कि दक्षिण अफ़्रीका के खिलाड़ी टीम इंडिया के खिलाफ अधिक दबाव महसूस करते हैं। गांगुली के अनुसार आईसीसी के मौजूदा टूर्नामेंट में भी दक्षिण अफ़्रीकी टीम द्वारा कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जहां भारत ने इस टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के ग्रुप नॉक-आउट मुकाबले में 8 विकेट से पराजित कर सेमी-फाइनल में प्रवेश कर लिया। पूर्व कप्तान ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका एक बेहद मजबूत टीम है, लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा।