क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 16 जुलाई, 2017

भरत अरुण होंगे भारतीय टीम के अगले गेंदबाजी कोच: रिपोर्ट्स अगर सूत्रों की मानें तो भरत अरुण भारतीय टीम के अगले गेंदबाजी कोच बन सकते हैं। बीसीसीआई ने कुछ ही दिन पहले रवि शास्त्री को भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था, साथ ही राहुल द्रविड़ को बल्लेबाजी सलाहकार और ज़हीर खान को गेंदबाजी सलाहकार बनाया गया था। अब भरत अरुण को गेंदबाजी कोच बनाये जाने की संभावना है। गौरतलब है कि इससे पहले 2014-16 तक भरत अरुण टीम के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ और ज़हीर खान के साथ अच्छा नहीं किया है: रामचंद्र गुहा प्रशासक समिति के पूर्व सदस्य और मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने भारतीय क्रिकेट को चलाने वाली संस्था बीसीसीआई पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बीसीसीआई राहुल द्रविड़ और ज़हीर खान को अपमानित कर रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले के साथ भी बीसीसीआई ने ठीक नहीं किया है। उन्होंने ट्वीट करके बीसीसीआई पर निशाना साधा है। SLvZIM: एकमात्र टेस्ट में मजबूत स्थिति में ज़िम्बाब्वे, सिकंदर रज़ा की बेहतरीन पारी कोलंबो में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन ज़िम्बाब्वे ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पहली पारी में 10 रनों की बढ़त लेने के बाद तीसरे दिन स्टंप्स तक मेहमान टीम ने 252/6 का स्कोर बना लिया है और अब उनकी बढ़त 262 रनों की हो गई है। स्टंप्स के समय सिकंदर रज़ा 97 और मैलकम वॉलर 57 रन बनाकर नाबाद थे। ज़िम्बाब्वे के पास अब ये एकमात्र टेस्ट जीतने के बेहतरीन मौका है और एकदिवसीय सीरीज में जीत के बाद ये उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी। ENGvSA: दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका जीत के करीब, इंग्लैंड के सामने रिकॉर्ड लक्ष्य ट्रेंट ब्रिज में चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के ऊपर शिकंजा कस लिया है। पहली पारी में 130 रनों की बड़ी बढ़त लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी 343/9 के स्कोर पर घोषित की और उनकी बढ़त 473 रनों की हो गई थी। इंग्लैंड को जीत के लिए 474 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य मिला है और मौजूदा स्थिति में उनकी हार लगभग तय लग रही है। क्रिकेटरों ने रॉजर फेडरर की विंबलडन में खिताबी जीत के बाद दी प्रतिक्रियाएं वीरेंदर सहवाग के टीम इंडिया का मुख्य कोच नहीं बन पाने का कारण सामने आया टाइम्स ऑफ़ इंडिया के हवाले से एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, "क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने अपना काम बिलकुल अच्छे तरीके से किया है। रवि शास्त्री टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए CAC की पहले पसंद थे। इसका कारण यह है कि उनको काम करने का तरीका मालूम है। वो जानते हैं कि किस स्थिति में कैसा फैसला लिया जाना चाहिए। उन्होंने टीम के साथ तीन सालों तक काम भी किया है और वो टीम के साथियों के साथ घुले-मिले हैं।" भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धमाकेदार जीत के बाद आईं दिग्गजों की शुभकामनाएं यह मेरा आखिरी विश्वकप हो सकता है: मिताली राज "मैं इस जीत से बहुत खुश हूं। शायद यह मेरे लिए आखिरी विश्व कप हो सकता है और हमारा सबसे पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में प्रवेश करना था। साथी खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत हम मुकाबले को जीतने में कामयाब रहे।" चेन्नई सुपर किंग्स के साथ फिर से जुड़ने को बेताब हैं मुथैया मुरलीधरण श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर और अपनी गेंदबाजी के आगे सभी बल्लेबाजों को नचाने वाले मुथैया मुरलीधरण ने इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि वह फिर से सीएसके के साथ जुड़ने के लिए बेताब हैं और साथ ही भारत के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी जमकर तारीफ की है। इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की घोषणा वेस्टइंडीज के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज की टीम में दो नए चेहरों, काइल होप और रेमन रीफर को टीम में पहली बार शामिल किया गया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications