गेल के विश्व रिकॉर्ड की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात लायंस को हराया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 20वें मैच में मंगलवार को गुजरात लायंस को 21 रन से हरा दिया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 213 रन बनाए। जवाब में गुजरात लायंस 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन बना सकी। विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी की टीम की टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत रही और अब वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं गुजरात लायंस की टीम चौथी शिकस्त झेलकर अंतिम स्थान पर खिसक गई है। Twitter Reactions : गुजरात लायंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गेल ने 38 गेंदों में 5 चौके व सात छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली, वह टी20 क्रिकेट में 10, 000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने IPL स्पॉट फिक्सिंग : श्रीसंथ पर से आजीवन प्रतिबंध नहीं हटाएगा बीसीसीआई भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ क्रिकेट फील्ड में वापसी करना चाहते हैं, लेकिन उनके द्वारा दी गयी केरल कोर्ट में अर्जी को बीसीसीआई ने ठुकरा दिया हैं। उन पर आजीवन बैन रखने का फैसला बरक़रार रखा है। IPL 2017 : टी20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने क्रिस गेल वेस्टइंडीज और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल ने मंगलवार को गुजरात लायंस के खिलाफ इतिहास रच दिया। गेल टी20 क्रिकेट इतिहास में 10,000 रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गये हैं। 37 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बासिल थंपी की गेंद पर थर्डमैन की दिशा में शॉट खेलकर यह उपलब्धि हासिल की। गेल 12 वर्षों से टी20 क्रिकेट में सक्रिय हैं। जमैका के बल्लेबाज ने इस दौरान 19 घरेलू टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए 290 मैच खेले। विस्फोटक ओपनर ने टी20 क्रिकेट में अब तक 18 शतक और 60 अर्धशतक जड़े हैं। गेल उस वेस्टइंडीज टीम के सदस्य भी रहे, जिसने 2012 और 2016 में वर्ल्ड टी20 का ख़िताब जीता। भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से शाहिद अफरीदी को शानदार तोहफा भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबलों को विश्व में सबसे रोमांचक में से एक माना गया हैं। इन टीमों का जब भी मुकाबला होता हैं तो नजरें दोनों देशों में होने वाले माहौल पर होती हैं। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलता हैं और माहौल भी बेहद गंभीर हो जाता हैं। मगर इन्ही गंभीर माहौल के बीच जब भी दोनों देशों के बीच ख़ुशी देने वाली खबर आती हैं, तो वह खबर दोनों देशो के लिए बेहद अहम हो जाती हैं। ऐसी ही एक हाव भाव वाली खबर को पाकिस्तान के पत्रकार ने ट्विटर के जरिए दोनों देशो के बीच साझा किया है। IPL 2017 : छोटे मैदान पर खेलने में घबराते हैं यूसुफ पठान कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने कहा है कि उन्हें छोटे मैदानों पर खेलने में घबराहट होती है जबकि बड़े मैदानों पर खेलने में उन्हें आनंद आता है। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग के समय 34 वर्षीय यूसुफ ने कहा, 'मुझे बड़े मैदान में बल्लेबाजी करना पसंद है क्योंकि मैं बड़े शॉट्स खेल सकता हूं। बड़ी बाउंड्री से मुझे पता रहता है कि किस जगह शॉट खेलना है। मैं अपना नैसर्गिक खेल सकता हूं। छोटे मैदान मैं थोड़ा घबरा जाता हूं।' घरेलू सीजन में कलाई की चोट के साथ ही खेला : मुरली विजय भारतीय ओपनर मुरली विजय ने कहा है कि लम्बे समय तक चले घरेलू सीजन में वे अपने फ्रेक्चर कलाई के साथ ही खेले थे। इसके कारण उनके शॉट्स में कमी आई तथा उनकी बल्लेबाजी भी काफी प्रभावित हुई। उनके अनुसार टीम सबसे पहले है तथा वे दर्द के दौरान ही खेलते रहे। हैदराबाद के खिलाफ पंजाब को जीत नहीं दिलाने से काफी निराश हैं मनन वोहरा मनन वोहरा की उम्र सिर्फ 23 वर्ष है और वह पांच साल से किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा हैं। अच्छे बल्लेबाज माने जाने वाले वोहरा हालांकि खुद स्वीकार करते रहे कि वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे। मगर सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वोहरा एक परिपक्व बल्लेबाज नजर आए। उन्होंने बहुत ही तेजी से रन बनाए और ऐसी बल्लेबाजी की, जैसे कोई विश्व प्रसिद्ध क्रिकेटर बल्लेबाजी कर रहा हो एमएस धोनी को किसी को कुछ भी साबित करने की जरुरत नहीं : शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि 35 वर्षीय धोनी को किसी को कुछ साबित करने की जरुरत नहीं है और वह एक प्रेरणादायी व्यक्ति हैं। IPL 2017: पैट कमिंस ज़हीर खान को ऑस्ट्रेलिया ले जाना चाहते हैं दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस ने हाल ही में अपनी टीम के कप्तान और तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुझे ज़हीर खान की कप्तानी में खेलना बहुत पसंद है। इतना ही नहीं कमिंस ने ज़हीर को अपने साथ ऑस्ट्रेलिया ले जाने की बात तक भी बोल डाली।