महेंद्र सिंह धोनी ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी से इस्तीफा दिया ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को आईपीएल 2017 में पुणे सुपरजायंट्स का नया कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने वाले एमएस धोनी ने आईपीएल की इस फ्रेंचाईजी की कप्तानी भी लगभग उसी आश्चर्यजनक अंदाज में छोड़ दी है। आईपीएल 2017 का दसवां संस्करण पुणे सुपरजायंट्स के लिए अंतिम हो सकता है, ऐसे में धोनी द्वारा खुद को कप्तानी से अलग कर लेना एक चौंकाने वाला निर्णय है। धोनी के कप्तानी छोड़ने की असली वजह राइजिंग पुणे टीम के मालिक संजीव गोयनका ने पूरा मामला स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा," हमने आगामी सीजन के लिए स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया है। हमें एक युवा कप्तान चाहिए था। पिछले साल अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद टीम ने बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया था। हम उससे अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। हमें इस फैसले को लेकर धोनी से बात की और उन्होंने अपना पूरा समर्थन दिया।" गोयनका ने ये भी कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर धोनी का महत्त्व कहीं से कम नहीं होता है और वो टीम के एक अहम सदस्य होंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से अलग हुए मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 की नीलामी से एक दिन पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की ओर से झटका लगा। 2016 के आईपीएल में भी यह कंगारू खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं बन पाया था, और अब 2017 में भी स्टार्क नहीं खेलेंगे। आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है। एकता बिष्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय में बनाया विश्व रिकॉर्ड कोलंबो में खेले जा रहे महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर के आखिरी सुपर 6 मैच में भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 67 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में भारत ने तीन विकेट खोकर 23वें ओवर में जीत हासिल कर ली। भारत की तरफ से एकता बिष्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 5 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ़ द मैच रहीं। उन्होंने 7 मेडेन भी फेंके थे और ये 10 ओवर के मैच में मेडेन का विश्व रिकॉर्ड है। भारतीय टीम की ये टूर्नामेंट में लगातार सातवीं जीत थी और अब 21 फरवरी को फाइनल में उनका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। दक्षिण अफ्रीका ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में लगातार 12वीं जीत दर्ज की दक्षिण अफ्रीका ने हैमिलटन में खेले गए पहले एकदिवसीय में एक रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में लगातार 12वीं जीत दर्ज की और अपना रिकॉर्ड बराबर किया। बारिश से प्रभावित ये मैच 34 ओवर का कर दिया गया था और एक समय न्यूजीलैंड ने पकड़ होने के बावजूद पकड़ गंवा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207/7 का स्कोर बनाया था और दक्षिण अफ्रीका ने एक गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। श्रीलंका ने दूसरे टी20 में भी ऑस्ट्रेलिया को आखिरी गेंद पर हराया श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को गीलोंग में खेले गए दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में आखिरी गेंद पर 2 विकेट से हरा दिया। पहले मैच में मैन ऑफ़ द मैच रहे असेला गुनारत्ने ने लगातार दूसरे मैच में शानदार पारी खेली और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाये, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने आश्चर्यजनक वापसी करते हुए मैच और सीरीज दोनों पर कब्जा किया। गुनारत्ने ने 46 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 84 रन बनाये और उन्हें एक बार फिर मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में श्रेयस अय्यर का दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में चल रहा भारत ए का तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ रहा। भारत ए के लिए श्रेयस अय्यर ने 202 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण की कमियों को सामने लाकर रख दिया। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 469/7 के जवाब में भारत ए ने तीसरे दिन 403 का स्कोर बनाया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 110/4 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ हुआ। हरभजन ने डेविड वॉर्नर को लेकर दिया बयान भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है कि भारत दौरे पर आई वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक की सबसे कमजोर कंगारू टीम है। कुछ श्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने वाले भज्जी के अनुसार स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के अलावा अन्य कोई खिलाड़ी भारतीय स्पिनरों का सामना नहीं कर पाएगा। बेन स्टोक्स ने आईपीएल को लेकर दिया बयान इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2017 (आईपीएल) की नीलामी के लिए अपना नाम देने का कारण बताया है। श्रीसंत और बीसीसीआई के बीच जंग एस श्रीसंत और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच चल रहा संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है। खबरों के अनुसार श्रीसंत ने अपने खेल को फिर से जारी करने के लिए बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करवाने के संबंध में मामले को कोर्ट ले जा सकते हैं।