क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 19 जुलाई, 2017

श्रीलंका के पिछले दौरे ने हमारी मानसिकता बदल दी थी: विराट कोहली विराट कोहली ने पिछले श्रीलंका दौरे को एक ऐसा दौरा बताया, जिसने टीम की मानसिकता ही बदल दी। कोहली ने ये भी कहा कि पिछली बार दो साल पहले जो टीम श्रीलंका गई थी, उस टीम की तुलना में मौजूदा टीम ज्यादा अनुभवी है। गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ उस सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराया और आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर कब्ज़ा जमाए रखा है। विराट कोहली को कोच चुनने की प्रक्रिया में शामिल नहीं होना चाहिए था: पूर्व चयनकर्ता राजा वेंकट भारत के पूर्व चयनकर्ता राजा वेंकट ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए गए इंटरव्यू में बीसीसीआई और कप्तान विराट कोहली को आड़े हाथों लिया है। राजा वेंकट 2008 से 2012 तक चयनकर्ता रहे वेंकट ने इससे पहले भी ये बताया था कि कैसे उनके कार्यकाल में बीसीसीआई के अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन ने एमएस धोनी की कप्तानी का बचाव किया था, जब चयनकर्ताओं ने उन्हें एकदिवसीय की कप्तानी से हटाने का फैसला कर लिया था। महेंद्र सिंह धोनी को करना पड़ेगा अपने बल्लों में बदलाव एमसीसी ने क्रिकेट के नियमों में जो भी बदलाव किये हैं, वो अक्टूबर 2017 से लागू कर दिए जाएंगे। इन्हीं नियमों के मुताबिक भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को अपने बल्लों में बदलाव करना होगा। गौरतलब है कि ये दोनों बल्लेबाज काफी भारी बल्ले से खेलते हैं और अब उन्हें हल्के बल्लों का प्रयोग करना होगा। नए नियमों के मुताबिक बल्ले की चौड़ाई 108 मिमी, गहराई 67 मिमी और किनारे 40 मिमी मोटे होने चाहिए। भारतीय मध्यक्रम की समस्या को मैं सुलझा सकता हूँ: मनोज तिवारी भारतीय टीम से काफी समय से बाहर चल रहे मनोज तिवारी ने अपनी वापसी को लेकर बयान दिया है। मनोज ने कहा कि वह भारतीय टीम की मध्यक्रम की समस्या का समाधान कर सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि घरेलू क्रिकेट में उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें उम्मीद है कि भारतीय टीम में उनकी वापसी जरुर होगी। ICC टेस्ट रैंकिंग: अश्विन को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर पहुंचे रंगना हेराथ, बल्लेबाजों में हाशिम अमला टॉप 10 में वापस इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट और श्रीलंका-ज़िम्बाब्वे के बीच हुए एकमात्र टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजों में हाशिम अमला की टॉप 10 में वापसी हुई है, वहीं गेंदबाजों में रंगना हेराथ ने रविचन्द्रन अश्विन को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ और गेंदबाजों में रविन्द्र जडेजा टॉप पर बरक़रार हैं। महेंद्र सिंह धोनी में अब भी मैच बदलने की क्षमता : मैथ्यू हेडन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन भारत में तमिलनाडु प्रीमियर लीग का प्रमोशन करने के लिए आए। टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत करते हुए महेंद्र सिंह धोनी के अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भविष्य पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बची हुई हैं और वे आज भी मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपरकिंग्स की तुलना मैनचेस्टर यूनाइटेड से की रविचंद्रन अश्विन का बयान मीडिया में आने के बाद उन्होंने इसको लेकर ट्वीट किये और अपने तीन ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा कि उनकी बात को गलत दिशा में नहीं ले जाएं क्योंकि उनका संवेदनशील घटना पर गलत तरह से बोलने का इरादा बिलकुल नहीं था। सौरव गांगुली की प्रतिमा राजनीतिक संघर्ष के चलते वापस हटाई गई पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की बंगाल के बैलुरघाट में आठ फीट ऊँची लगी कांस्य प्रतिमा को राजनीतिक संघर्ष के चलते वापस हटा लिया गया है। दो दिन पहले ही गांगुली की मौजूदगी में यह प्रतिमा लगाई गई थी। रवि शास्त्री को 7.5 करोड़ रूपये वार्षिक मिलेंगे, सचिन को बल्लेबाजी सलाहकार बनाना चाहते हैं भारतीय टीम के नए कोच रवि शास्त्री को इस कार्य के लिए 7.5 करोड़ रूपये दिए जाएंगे। पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले से उन्हें 1.5 करोड़ रूपये अधिक मिलने की उम्मीद है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में इन सभी बातों का जिक्र किया गया है। शास्त्री के सहायक संजय बांगड़ को 2.2 करोड़ और नए गेंदबाजी कोच भरत अरुण को 2 करोड़ रूपये सालाना मिलेंगे। इंग्लैंड के गैरी बैलेंस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट से हुए बाहर इंग्लैंड के बल्लेबाज गैरी बैलेंस ऊँगली में फ्रैक्चर के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। यॉर्कशायर से आने वाले इस खिलाड़ी को मोर्ने मोर्कल की एक गेंद बाएं हाथ की तर्जनी पर लगी थी। यह दूसरे टेस्ट के चौथे दिन की घटना है, जब इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी।

Ad
Ad
Ad
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव के लिए सोमवार को एक ख़ुशी की खबर आने के कुछ घंटों बाद निराश करने वाला पल भी आया। उमेश को रिजर्व बैक ऑफ़ इंडिया ने स्पोर्ट्स कोटे से नागपुर में डिप्टी मैनेजर बनाया है। इसके कुछ घंटों बाद ही उनके घर में चोरों ने सेंध मारते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications