INDvAUS : भारत ने विशाल बढ़त लेकर पारी घोषित की, ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत लड़खड़ाई चेतेश्वर पुजारा (202), ऋद्धिमान साहा (117) और रविंद्र जडेजा (54*) की उम्दा पारियों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट के चौथे दिन स्टंप्स से कुछ समय पहले अपनी पहली पारी 603/9 के स्कोर पर घोषित की। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 451 रन के जवाब में 152 रन की बढ़त हासिल की। उल्लेखनीय है कि पिछली तीन सीरीज में भारत ने एक बार जरुर 600 से अधिक रन बनाए हैं।जेएससीए स्टेडियम में रविवार को स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया ने 7.2 ओवर में दो विकेट खोकर 23 रन बना लिए हैं। मैट रेनशॉ 7 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। मेहमान टीम अभी भारत के स्कोर से 129 रन पीछे है जबकि उसके 8 विकेट शेष है। मेजबान टीम अंतिम दिन एक पारी से मुकाबला जीतने की कोशिश करेगी। बांग्लादेश ने रचा इतिहास, 100वें टेस्ट ने श्रीलंका को दी मात बांग्लादेश ने कोलंबो में खेले गए अपने 100वें टेस्ट में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। पी सारा ओवल में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन बांग्लादेश ने मैच पर कब्ज़ा किया और अपने 100वें टेस्ट में जीत दर्ज करने वाली सिर्फ चौथी टीम बनी। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने ये रिकॉर्ड बनाया था। मेहमान टीम के लिए मैन ऑफ़ द मैच तमीम इकबाल ने आज शानदार 82 रन बनाये और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। शाकिब अल हसन (162 रन एवं 9 विकेट) को उनके बेहतरीन ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। बांग्लादेश ने पहली बार किसी टेस्ट में श्रीलंका को हराया और दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हुई। INDvAUS: रांची टेस्ट के चौथे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र चेतेश्वर पुजारा ने 525 गेंदों में 202 रनों की पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने के मामले में पुजारा ने राहुल द्रविड़ (495 गेंदें) का रिकॉर्ड तोड़ा। पुजारा का ये तीसरा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा दोहरा शतक है। चेतेश्वर पुजारा के बेहतरीन दोहरे शतक के बाद ट्विटर पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं भारत में आपको पहली पारी में अच्छा स्कोर बनाना होता है, दूसरी पारो लॉटरी की तरह है - केविन पीटरसन विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनकी भाषा में ही दिया जवाब कंधे की चोट पर विपक्षी कप्तान स्टीव स्मिथ और खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल द्वारा कोहली का मजाक बनाने के एक दिन बाद ही कोहली ने भी कंगारुओं को इस दवा का स्वाद चखाने का फैसला किया। उन्होंने भारतीय पारी समाप्त के बाद दोबारा खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से छिनी पूर्ण सदस्यता, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खुशखबरी बीसीसीआई में हुए एक बड़े प्रशासनिक विकास में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की पूर्ण सदस्यता ले ली गई है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मनोनीत कमिटी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेटर्स ने नियमों के मेमोरेंडम में बदलाव किया और उसी के परिणाम स्वरुप न सिर्फ मुंबई, बल्कि विदर्भ, बड़ौदा और सौराष्ट्र की भी पूर्ण सदस्यता चली गई है और अब ये सभी बीसीसीआई के एसोसिएट सदस्य हैं। इसकी वजह से अब इन सभी एसोसिएशन के पास वोट देने का अधिकार नहीं होगा। वहीं दूसरी तरफ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को एक बार बीसीसीआई की पूर्ण सदस्यता मिल गई है। बिहार के साथ-साथ उत्तराखंड, तेलंगाना और पूर्वोत्तर के राज्यों - अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम को भी पूर्ण सदस्यता दी गई है और अब इनके पास वोट देने का अधिकार होगा। ‘कैप्टन कूल’ एमएस धोनी ने विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की हार के बाद खोया अपना आपा झारखंड के एक खिलाड़ी ने मैच के बाद कहा, 'हम मैच जीतकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचना चाहते थे और यह माही भाई की इच्छा थी। हमारे गेंदबाजों में नियमितता की कमी रही। एक सेमीफ़ाइनल मैच में आप ऐसी गेंदबाजी की उम्मीद नहीं कर सकते।' आयरलैंड ने तीसरे एकदिवसीय में अफ़ग़ानिस्तान को हराया, पॉल स्टर्लिंग का बेहतरीन प्रदर्शन ग्रेटर नॉएडा में खेले गए तीसरे एकदिवसीय में आयरलैंड ने अफ़ग़ानिस्तान को 6 विकेट से हराकर इस दौरे की पहली जीत हासिल की। इससे पहले तीन टी20 मैच और पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले दो मैचों में आयरलैंड को हार का सामना करना पड़ा था। मैन ऑफ़ द मैच पॉल स्टर्लिंग ने आज 99 रनों की शानदार पारी खेली और इस बार उनकी पारी बेकार नहीं गई। एंडी बैलबर्नी ने भी 85 रनों की बढ़िया पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया। पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में अब अफ़ग़ानिस्तान 2-1 से आगे है। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज में सूपड़ा साफ़ होने के बाद वेस्टइंडीज की टी20 टीम में जेसन मोहम्मद को पहली बार चुना गया है। इस तीस वर्षीय खिलाड़ी ने इस महीने की शुरुआत में दो अर्धशतक बनाए हैं। कुछ बड़े खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में वे एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा को अम्पायर ने आउट देकर बदला फैसला मैदानी अम्पायर क्रिस गाफने भी चौथे दिन के पहले सत्र में अनोखे रंग में नजर आए। जब ऋद्धिमान साहा और चेतेश्वर पुजारा भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे थे, तब विपक्षी गेंदबाज जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने बाउंसरों से उनकी परीक्षा लेना शुरू कर दिया। दोनों बल्लेबाज अच्छी तरह खेलते हुए रन बना रहे थे। भारतीय टीम की प्रमुख जानकारी वाला एमएस धोनी का फ़ोन दिल्ली में हुआ चोरी पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का मोबाइल फ़ोन चोरी हो गया है। 2017 विजय हजारे ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेलने के लिए नई दिल्ली के फाइव स्टार होटल में ठहरे धोनी और उनके टीम के साथी आग से अपने बचाव में जुटे थे, तभी यह घटना घटी। यह जानकारी मिली है कि धोनी ने समय बर्बाद किये बिना द्वारका सेक्टर 10 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई। वे मजाक बनाएं लेकिन हमारा ध्यान मैच पर है : मुरली विजय भारतीय ओपनर मुरली विजय ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान विराट कोहली के कंधे की चोट का मजाक बनाते हुए देखा। उन्होंने कहा कि यह उनके आउट होने से कुछ पहले हुआ, उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी रांची टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद ऐसा कर सकते हैं। वसीम अकरम और इंजमाम-उल-हक़ को सजा दी जाती तो अभी फिक्सिंग नहीं होती : अब्दुल कादिर पाकिस्तान क्रिकेट में हाल ही में चल रहे स्पॉट फिक्सिंग मामलों में उनके पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने 1990 का जिक्र करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक बड़ी बात कही है। उन्होंने इस समय में पाक बोर्ड पर कुछ पूर्व खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग के बाद भी छोड़ देने का आरोप लगाया। 61 वर्षीय कादिर ने कहा कि उस समय वकार यूनिस, मुश्ताक अहमद, वसीम अकरम और इंजमाम-उल-हक़ को बिना सजा दिए छोड़ देने का नतीजा यह है कि आज कई खिलाड़ी फिक्सिंग में लिप्त पाए गए हैं। 3851 वन-डे मैचों के बाद पहली बार विश्व क्रिकेट में बना यह खास रिकॉर्ड अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में खेले गए दूसरे अंतर्राष्ट्रीय वन-डे मैच ने रिकॉर्ड्स बुक में अपनी विशेष जगह दर्ज की है। इस मैच में ऐसा कारनामा हुआ जो इससे पहले कभी भी अंतरराष्ट्रीय वन-डे क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। यह 3851वां अंतरराष्ट्रीय वन-डे था और इसमें पहली बार दो गेंदबाजों ने छह-छह विकेट हासिल किए।