क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 20 मार्च, 2017

INDvAUS : नाटकीय मोड़ से गुजरने के बाद ड्रॉ हुआ तीसरा टेस्ट पीटर हैंड्सकॉम्ब (72*) और शॉन मार्श (53) की दमदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सोमवार को रांची टेस्ट ड्रॉ करा लिया। जेएससीए स्टेडियम में पांचवें व अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार लड़ाई का नमूना पेश किया और मैच समाप्ति से पहले अपनी दूसरी में 100 ओवरों में 6 विकेट खोकर 204 रन बनाए। मेहमान टीम ने भारत पर 52 रन की बढ़त बना ली थी। विजय हजारे ट्रॉफी: दिनेश कार्तिक के शानदार शतक की बदौलत तमिलनाडु ने जीता खिताब दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु ने बंगाल को 37 रनों से हराकर खिताब जीत लिया है। तमिलनाडु के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिनेश कार्तिक ने 112 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। बंगाल के लिए मोहम्मद शमी ने आज वापसी की और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे। दिनेश कार्तिक के लिए ये टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा और उन्होंने 9 मैचों में 2 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से सबसे ज्यादा 607 रन बनाये। तमिलनाडु के ही अश्विन क्रिस्ट ने 9 मैचों में सबसे ज्यादा 20 विकेट लिए। तमिलनाडु ने पांचवीं बार विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया है। INDvAUS: रांची टेस्ट ड्रॉ होने के बाद कप्तानों की प्रतिक्रियाएं मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा," टॉस हारना काफी मुश्किल भरा रहा और फिर विरोधी टीम ने 450 रन बना दिए, लेकिन हमने बढ़िया बल्लेबाजी की। राहुल और विजय ने अच्छी शुरुआत और फिर उसके बाद पुजारा और साहा की साझेदारी अद्भुत थी। मुझे 150 के बढ़त की उम्मीद नहीं थी। कल हमने दो विकेट लेकर मैच को बनाया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी बल्लेबाजी करके मैच बचा लिया। धर्मशाला में हम और बेहतर प्रदर्शन करके मैच और सीरीज जीतना चाहेंगे।" INDvAUS: रांची टेस्ट के आखिरी दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र अश्विन ने 2016-17 सीजन के 12 टेस्ट में 78 विकेट लिए हैं और उन्होंने इस मामले में डेल स्टेन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। स्टेन ने 2007/08 में ये रिकॉर्ड बनाया था। IPL 2017: जेपी डुमिनी निजी कारणों से हुए टूर्नामेंट से बाहर इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स को बहुत बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है और वो इस सीजन में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने ये जानकारी की। इशांत शर्मा को आया गुस्सा, अनोखी चाल अपनाकर रेनशॉ को भेजा पवेलियन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी रांची टेस्ट का पांचवें व अंतिम दिन भी खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली। मेजबान टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैट रेनशॉ की एक हरकत पर आगबबूला हो गए और इसके बाद जो हुआ उससे मेहमान टीम को तगड़ा झटका लगा। रांची टेस्ट में स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद लोगों की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं स्टीव स्मिथ हुए ‘ब्रेन फेड’ के शिकार, जडेजा-विराट ने मनाया जोरदार जश्न 'ब्रेन फेड' ऐसा लफ्ज है, जिसने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट से पूर्व काफी सुर्खियां बनाई थी। बैंगलोर टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम की तरफ देखकर DRS लेने में मदद मांगी थी, जो कि खेल भावना के विपरीत है और फिर प्रेस कांफ्रेंस में इन लफ्जों का प्रयोग किया था। दिल्ली नगरपालिका चुनाव के कारण आईपीएल के कार्यक्रम में हुआ फेरबदल आईपीएल का नया कार्यक्रम इस प्रकार है : 22 अप्रैल - मुंबई इंडियन्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई (शाम 8 बजे) 22 अप्रैल - राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 4 बजे) 6 मई - दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम मुंबई इंडियन्स, दिल्ली (शाम 8 बजे) ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने स्मिथ और मैक्सवेल को आड़े हाथ लेने वाले वीवीएस लक्षमण की आलोचना की लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स में कवरेज के दौरान कहा, 'ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम के सामने क्या उदाहरण पेश किया है? यह बहुत ही निराशाजनक है। आप स्लेज कर सकते हैं, यह ठीक है। मगर किसी का मजाक बनाना जो चोटिल है और दर्द में है। मैंने पहले कभी ऐसा अनुभव हासिल नहीं किया क्योंकि जब आप चोटिल होते हो तो आप हमेशा विरोधी खिलाड़ी के बारे में भी सोचते हो।' न्यूजीलैंड को फिर लगा झटका, रॉस टेलर हैमिल्टन टेस्ट मैच से भी हुए बाहर 25 मार्च से हैमिल्टन में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट मैच की टीम को ही खिलाने का महत्वपूर्ण फैसला किया है। इससे यह भी साफ़ हो चुका है कि चोट के कारण बाहर चल रहे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ रॉस टेलर टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। उमर अकमल का दावा, पानी पीकर भी बढ़ जाता है उनका वजन फिटनेस टेस्ट में फ़ैल होने की वजह से टीम से बाहर किये जाने वाले अकमल ने दावा किया है कि अगर वह पानी भी पी ले तो उनका वजन बढ़ जाएगा। पाकिस्तान के टीवी चैनल वक़्त न्यूज़ से अपने और अपने बड़े भाई कामरान के बारे में बात करते हुए उमर अकमल ने कहा, 'अगर हम पानी भी पी ले तो हमारा वजन बढ़ जाता है। सिर्फ हमारे भाई अदनान की जैविक प्रणाली ऐसी है, जिसमें उनके शरीर पर भारी खाने का भी कोई असर नहीं दिखता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications