ICC महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर : हरमनप्रीत ने भारतीय महिला टीम को बनाया चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को कोलंबो में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर के रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को एक विकेट से हराकर ख़िताब जीता। भारतीय कप्तान बनने के बाद से प्रतिदिन 4 करोड़ रुपए कमा रहे हैं विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अभी न सिर्फ मैदान के अंदर बल्कि मैदान के बाहर भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। प्यूमा के साथ हाल ही में 110 करोड़ रुपए का करार करने वाले कोहली की प्रतिदिन की कमाई 4 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड टीम की कप्तानी करेंगे एमएस धोनी महेंद्र सिंह धोनी को 26 फरवरी से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय झारखंड टीम का कप्तान बनाया गया है। यह टूर्नामेंट 50 ओवर के प्रारूप के मुताबिक होगा। क्रिस वोक्स ने सचिन और विराट में से बेहतर को चुनने का प्रयास किया इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को बैंगलोर में संपन्न 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में अच्छे दाम पर ख़रीदा गया। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने 27 वर्षीय वोक्स को 4 करोड़ 20 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। ज़िम्बाब्वे ने नाटकीय तीसरे वन-डे में अफ़ग़ानिस्तान को 3 रन से हराया ज़िम्बाब्वे ने मंगलवार को नाटकीय मोड़ से गुजरे तीसरे वन-डे में अफ़ग़ानिस्तान को 3 रन से हरा दिया। हालांकि पांच मैचों की वन-डे सीरीज में अफ़ग़ानिस्तान की टीम 2-1 की बढ़त पर है। सीरीज का चौथा मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा। प्रत्येक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के लिए योजना तैयार : अजिंक्य रहाणे टेस्ट मैचों में मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि उनके पास ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के लिए एक योजना है। उन्होंने यह भी खुलासा नहीं किया कि कि कंगारू खिलाड़ियों द्वारा की जाने वाली छींटाकशी पर उनका क्या जवाब होगा। सनराइजर्स हैदराबाद के नए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का आईपीएल तक का सफ़र घरेलू क्रिकेट में अधिक अनुभव नहीं होने के बावजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रूपये में खरीदा। आरपीएस के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 2017 आईपीएल के पूरे सत्र में खेलने की उम्मीद 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में सबसे बड़ा चर्चा का विषय रहा इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को स्टीवन स्मिथ के नेतृत्व वाली राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) द्वारा 14.5 करोड़ रुपए में ख़रीदा जाना। विराट कोहली को हमने मुंबई इंडियंस में लाने का प्रयास किया था : हरभजन सिंह हरभजन ने कहा कि कोहली एक चैंपियन खिलाड़ी है, लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से आगे जाना उनके लिए मुश्किल होगा, क्योंकि वे हमेशा नंबर एक रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जब वे एक नए बल्लेबाज थे तब मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम में शामिल करने का प्रयास किया था। विराट कोहली ने 110 करोड़ रूपये की डील साइन की, दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों को छोड़ा पीछे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्यूमा (PUMA) कंपनी के साथ आठ वर्षीय बेचान सौदा किया है, यह डील 110 करोड़ रूपये की है। इस सौदे का इतने लम्बे समय तक के लिए होना यह दर्शाता है कि कोहली अपने करियर के अंत तक इसके ब्रांड एम्बेसडर रहेंगे।