क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 22 अप्रैल, 2017

IPL 2017: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर लगातार छठी जीत हासिल की मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2017 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रनों से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज की। मेजबान मुंबई ने2/8 का स्कोर ही बनाया था, लेकिन उसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स सिर्फ 128/7 का स्कोर ही बना सकी। दिल्ली को अपने छठे मैच में चौथी हार का सामना करना पड़ा। मिचेल मैक्लेनेघन को 24 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। Twitter Reactions: मुंबई इंडियंस vs दिल्ली डेयरडेविल्स IPL 2017: राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया पुणे में खेले गए आईपीएल 2017 के 24वें रोमांचक मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176/3 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में पुणे ने आखिरी ओवर में धोनी की शानदार पारी की बदौलत 6 विकेट से जीत हासिल की। मैन ऑफ़ द मैच महेंद्र सिंह धोनी ने 34 गेंदों में 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली और टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिला दी। जीत की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजायंट अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। Twitter Reactions: महेंद्र सिंह धोनी के धमाके के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं IPL 2017: मुस्ताफिजुर रहमान को बीच में छोड़ना पड़ेगा सीजन, बांग्लादेश टीम के साथ जुड़ेंगे बांग्लादेश के तेज गेंदबाज और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले मुस्ताफिजुर रहमान को राष्ट्रीय टीम के लिए बीच में ही आईपीएल को छोड़ कर जाना होगा। Espncricinfo के मुताबिक बाएँ हाथ के गेंदबाज रहमान को 25 अप्रैल से बांग्लादेश की टीम से जुड़ने के लिए यूनाइटेड किंगडम जाना होगा। मुस्ताफिजुर के साथ साथ कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी राष्ट्रीय टीम को 4 मई को मिलेंगे और इसी वजह से फ़िलहाल वो अभी कोलकाता से जुड़े रहेंगे। IPL 2017: जोस बटलर के ऑल टाइम फेवरेट बल्लेबाज हैं एबी डीविलियर्स मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने एक वीडियो के जरिए ये बताया कि एबी डीविलियर्स उनके ऑल टाइम फेवरेट बल्लेबाज हैं। इंग्लिश बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस टीम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपने फैन्स से साझा करते हुए ये बात कही कि एबी डीविलयर्स मेरे सबसे पसंदीदा बल्लेबाज हैं। मुझे उनके खेलने का तरीका सबसे बेहतरीन लगता है और वो आधुनिक क्रिकेट के सबसे महान ख़िलाड़ी में से एक भी हैं। जब वह बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो उनको देखने का मजा ही अलग हैं। गेंद को हिट करने की काबिलियत की वजह से डीविलयर्स मुझे बहुत पसंद हैं। ICC Champions Trophy 2017: चोटिल केएल राहुल के 5 विकल्प चैंपियंस ट्राफी की गत विजेता भारतीय टीम को इस बार टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल अपनी चोट से अभी पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं। उनके कंधे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टेस्ट सीरिज के दौरान चोट लग गयी थी। इसी वजह से वह इस बार आईपीएल से भी बाहर हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन और रोहित शर्मा करें ओपनिंग: वीवीएस लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण ने हाल ही में शिखर धवन और रोहित शर्मा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि इस साल जून में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की पारी की शुरुआत शिखर धवन और रोहित शर्मा से करानी चाहिए। आईपीएल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर लक्ष्मण ने अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह बयान दिया है। IPL 2017: एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं युवा इशान किशन गुजरात लायंस के बल्लेबाज़ इशान किशन ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का श्रेय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया है। बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने आईपीएल 2017 में मंगलवार को राजकोट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 16 गेंदों में 39 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे। लेकिन गुजरात लायंस इस मैच को 21 रनों से हार गई थी।इशान किशन ने एक प्रेसवार्ता में कहा "दरअसल, आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान मैं एमएस धोनी वाली सोच अपना रहा था।" WIvPAK: पहले टेस्ट के पहले दिन शुरूआती झटकों के बाद संभली मेजबान टीम की पारी वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच आज से किंग्स्टन, जमैका में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम को शुरूआती झटके लगे, लेकिन उससे उबरते हुए उन्होंने पहले दिन स्टंप्स तक 244/7 का स्कोर बना लिया था। खराब रोशनी के कारण 81 ओवरों का ही खेल हुआ और दिन का खेल खत्म होने के समय कप्तान जेसन होल्डर 30 और देवेन्द्र बिशू 23 रन बनाकर नाबाद थे।