क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 22 फरवरी 2017

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 में श्रीलंका को बुरी तरह हराया, सीरीज पर मेहमान टीम का 2-1 से कब्ज़ा ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को एडिलेड में खेले गए तीसरे टी20 में 41 रनों से बुरी तरह हर दिया। पिछले दो मैचों से श्रीलंका के बल्लेबाजों, खासकर असेला गुनारत्ने ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया था लेकिन आज उनके साथ-साथ पूरी टीम की बल्लेबाजी ही फ्लॉप रही। हालांकि श्रीलंका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने आज 187/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में मैन ऑफ़ द मैच एडम ज़म्पा ने 3 विकेट लेकर श्रीलंका को सिर्फ 146 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया। असेला गुनारत्ने को सीरीज में 140 रन बनाने और 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। दक्षिण अफ्रीका के लगातार जीत के रिकॉर्ड पर न्यूजीलैंड ने आखिरकार लगाई लगाम क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 6 रनों से हराकर उनके लगातार जीत के रिकॉर्ड को रोक दिया। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच से पहले लगातार 12 मैच जीते थे लेकिन आज मेजबान टीम ने उन्हें इस रिकॉर्ड को आगे नहीं बढाने दिया। मैन ऑफ़ द मैच रॉस टेलर के बेहतरीन 102 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 289/4 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने ड्वेन प्रिटोरियस की शानदार पारी के बावजूद 283 रन ही बनाये। पांच मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है। IPL नीलामी के बाद इरफ़ान पठान का फैन्स के लिए एक भावनात्मक संदेश आईपीएल 2017 की नीलामी में इरफ़ान पठान को किसी टीम ने नहीं खरीदा और इस चीज़ ने सभी फैन्स को चौंका दिया। 2017 की आईपीएल में अब पठान खेलते हुए नहीं दिखेंगे और नीलामी के बाद उन्होंने अपने फैन्स के लिए सन्देश दिया है। 32 साल के ऑलराउंडर ने अपने फैन्स का लगातार उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है। इसके अलावा पठान ने ये भी बताया कि कैसे 2010 में बुरी तरह चोटिल होने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी थी। वर्नन फिलैंडर और मोर्ने मोर्कल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कर सकते हैं वापसी स साल जून के महीने में इंग्लैंड में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए खुश खबरी आ रही है। दक्षिण अफ़्रीकी टीम के दो दिग्गज और मुख्य तेज़ गेंदबाज़ पूर्ण रूप से फिट होते दिखाई दे रहे हैं। जहां मोर्ने मोर्कल अपनी लय में लौटने नज़र आ रहे हैं तो वहीँ ऑलराउंडर वर्नन फिलैंडर भी जमकर पसीना बहा रहे हैं। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ रयान साइडबॉटम 2017 के अंत में लेंगे क्रिकेट से संन्यास इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ रयान साइडबॉटम ने अपने पूर्ण क्रिकेट करियर को अलविदा कहने की घोषणा कर दी है। उन्होंने 2017 के अंत में क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह जानकारी यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से मिली है, साथ ही तेज़ गेंदबाज़ रयान साइडबॉटम का क्रिकेट से संन्यास को लेकर बयान भी सामने आया है। गौतम गंभीर ने इशांत शर्मा के आईपीएल में नहीं खरीदे जाने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण के लिए सोमवार को बैंगलोर में आयोजित की गई खिलाड़ियों की नीलामी के बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने एक चौंका देने वाला बयान दिया है। उन्होंने टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा के नीलाम नहीं हो पाने की वजह बताई है। गौतम गंभीर ने कहा कि इशांत शर्मा का बेस प्राइस काफी ज्यादा था जिसकी वजह से उनके नाम पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई। श्रीलंकाई टीम के विकेटकीपर निरोशन डिकवेला पर लगा दो मैचों का प्रतिबंध श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को उस वक़्त तगड़ा झटका लगा जब टीम के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला को आचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया गया साथ ही उनपर दो सीमित ओवरों के क्रिकेट मैचों का प्रतिबन्ध भी लगा दिया गया। ICC टेस्ट टीम रैंकिंग: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से हो सकते हैं बड़े बदलाव 23 फरवरी से पुणे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। भारतीय टीम फिलहाल आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में 121 अंकों के साथ टॉप पर है और फिलहाल उनके आसपास भी कोई नहीं है। ऑस्ट्रेलिया की टीम रैंकिंग में 109 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और इस तरह से ये सीरीज टेस्ट की टॉप 2 टीमों के बीच है। INDvAUS: 12 साल के शानदार रिकॉर्ड को बरक़रार रखने उतरेगी भारतीय टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी से पुणे में चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। भारतीय टीम के मौजूदा घरेलू सीजन में ऑस्ट्रेलिया चौथी और आखिरी मेहमान टीम है। इससे पहले भारत ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे पहले न्यूजीलैंड को टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज, इंग्लैंड को टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 सीरीज एवं बांग्लादेश को एकमात्र टेस्ट में हराया। अब भारत की नज़रें चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराने पर होगी।

Edited by Staff Editor