बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए अनुबंध की सूची जारी की, जडेजा को ‘A’ ग्रेड में शामिल किया गया बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के साथ होने वाले सालाना अनुबंध के नामों की घोषणा कर दी है। टेस्ट रैंकिंग में नम्बर एक के स्थान पर पहुंचे ऑलराउंडर जडेजा को प्रमोशन मिला है। उन्हें ग्रेड 'A' अनुबंध में शामिल किया गया है। जडेजा भारतीय कप्तान विराट कोहली, महेंद सिंह धोनी के साथ इस ग्रेड में शामिल हो गए हैं। ग्रेड 'A' में शामिल खिलाड़ियों को 2 करोड़ वार्षिक मिलता है। इसबे बाद ग्रेड 'B' में डेढ़ करोड़ और अंतिम ग्रेड 'C' में एक करोड़ रूपये सालाना दिए जाते हैं। भारतीय टीम के अभिन्न हिस्सा रहे सुरेश रैना को किसी भी ग्रेड में शामिल नहीं किया गया। रैना ने इस वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम में वापसी की थी। ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी का भरोसा भारत के खिलाफ वर्तमान में खेली जा रही टेस्ट सीरीज से चोट के कारण बाहर हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क इस साल इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी करने के लिए ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प से तुलना की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने अधिक रन नहीं बनाए हों लेकिन खुद को सुर्ख़ियों में बने रहने से नहीं रोक पाए। ताजा मामला ऑस्ट्रेलिया के अख़बार 'द डेली टेलीग्राफ' का है जिसमें भारतीय कप्तान की अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प से तुलना की गई है। हैमिल्टन टेस्ट में विकेट-कीपर डी कॉक के खेलने को लेकर संशय बरकरार न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 25 मार्च से शुरू होने वाले सीरीज के तीसरे और आखिर टेस्ट मैच में दक्षिण अफ़्रीकी विकेट-कीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है, वहीँ मेजबान टीम के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट के भी इस टेस्ट मैच में खेलने को लेकर संशय बरक़रार है। बिशन सिंह बेदी ने रविन्द्र जडेजा की तारीफों के पुल बांधे "जडेजा एक बड़े खिलाड़ी के रूप में उभरकर आए हैं। वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और बल्लेबाजी में भी उनका योगदान आश्चर्यजनक रहा है। वे रविचन्द्रन अश्विन के नजदीक पहुंच रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे को सहयोग करते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए उनमें कोई तुलना नहीं है।" ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क की टीम इंडिया को लेकर तीखी प्रतिक्रिया "सीरीज से पहले इसका खासा प्रचार हो रहा था, हमने सीरीज में बेहतरीन क्रिकेट खेला है साथ ही ज़बरदस्त प्रदर्शन का नमूना भी पेश किया है, लेकिन एक युवा के रूप में हम अभी भी अपने रास्ते खोज रहे हैं, हम अभी भी एक दूसरे से सीख रहे हैं, आखिरी साल खेले गए होबार्ट टेस्ट मैच के बाद से हमने क़ाबिल ए तारीफ क्रिकेट खेला है"। सौरव गांगुली 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी में कमेंट्री कर सकते हैं अगर स्टार स्पोर्ट्स मैगजीन की रिपोर्ट को सही मानें तो पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली जून 2017 में इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में कमेंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक आठ टीमों वाले टूर्नामेंट के अधिकार खरीदने के अलावा फर्म ने सौरव गांगुली के साथ भी डील की है, हालांकि आधाकारिक तौर पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। रांची में सबसे मुश्किल हालात का सामना किया: पीटर हैंड्सकॉम्ब हैड्सकॉम्ब ने शॉन मार्श के साथ पांचवें विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी करते हुए भारत के जीत के मंसूबों पारी फेर दिया था और मैच ड्रॉ करा ले गए थे। विराट कोहली के बचाव में आए अमिताभ बच्चन, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को दिया जवाब विराट कोहली की अमेरिकी राष्ट्रपति से तुलना के बाद बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन भी इस मामले में कूद पड़े। अमिताभ ने ऑस्ट्रेलियाई अखबार द्वारा भारतीय कप्तान की तुलना पर चुटकी लेते हुए उन्हें जवाब दिया और अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि ऑस्ट्रेलिया का मीडिया यह तो मानता है कि कोहली विजेता है और राष्ट्रपति भी हैं। केविन ओ’ब्रायन के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन ने अफ़ग़ानिस्तान को किया चित ग्रेटर नोएडा में खेले गए चौथे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में आयरलैंड ने अफ़ग़ानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 2-2 की बराबरी पर है और पांचवां एवं निर्णायक मुकाबला 24 मार्च को ग्रेटर नोएडा में ही खेला जाएगा। आयरलैंड के लिए मैन ऑफ़ द मैच केविन ओ'ब्रायन ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया और टीम की जीत में सबसे अहम योगदान दिया। अफ़ग़ानिस्तान के 220 के जवाब में आयरलैंड ने 47वें ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। मोहम्मद नबी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे, लेकिन उनका ये प्रदर्शन बेकार गया। बीसीसीआई ने राज्य संघों की सदस्यता पर दिया स्पष्टीकरण बोर्ड के प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा है कि राज्य क्रिकेट संघों की सदस्यता को लेकर मीडिया ने कुछ तथ्यों को समझने में गलती की है। महमुदुल्लाह और मोर्तज़ा की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद बांग्लादेश को अभ्यास मैच में मिली हार कोलंबो के क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेले गए रोमांचक एकदिवसीय अभ्यास मैच में श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष XI ने मेहमान बांग्लादेश को 2 रनों से हरा दिया। बड़े स्कोर वाले इस मुकाबले में मेजबान टीम ने 354/7 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 352/8 का स्कोर ही बना सकी। महमुदुल्लाह ने 71 और कप्तान मशरफे मोर्तज़ा ने 58 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, लेकिन फिर भी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।