क्रिकेट जगत में दिनभर की बड़ी ख़बरें : 23 मार्च 2017

रोहित शर्मा और केदार जाधव देवधर ट्रॉफी से बाहर हुए रोहित शर्मा और केदार जाधव चोटिल होने के कारण आगामी देवधर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। रोहित को घुटने में मामूली चोट है और बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, वहीं जाधव पेट दर्द के कारण बाहर हुए हैं। श्रेयस अय्यर को चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को रांची टेस्ट के दौरान चोट लगी थी इसलिए उनके बैकअप के तौर पर अय्यर को टीम में शामिल किया गया है। विराट कोहली ने धर्मशाला टेस्ट से पूर्व अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को धर्मशाला में अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया जबकि शेष टीम ने कड़ी मेहनत की। विराट कोहली में मेरी और रिकी पोंटिंग की छवि नजर आती है : स्टीव वॉ स्टीव वॉ ने उनकी तारीफ़ की है। उन्होंने कहा कि कोहली में उन्हें खुद और रिकी पोंटिंग की छवि नजर आती है। उनके शब्दों में "शायद उनकी कप्तानी में मेरे और रिकी पोंटिंग के तत्व नजर आते हैं लेकिन उनके अन्दर खुद का आदमी है।" 'धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी' भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में चौथे और अंतिम टेस्ट में उतरेंगी। मैदान के पिच क्यूरेटर सुनील कुमार ने इसे तेज गेंदबाजों को मददगार बताया है। उन्होंने कहा कि पिच की हलचल उतनी असाधारण नहीं होगा, जितना कुछ महीनों पहले रणजी सत्र के दौरान हुआ था। ग्लेन मैक्सवेल को लेकर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की ज़ोरदार प्रतिक्रिया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और विश्व विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने मैक्सवेल के बारे में कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में उनकी जगह अभी पक्की नहीं है। 2019 विश्वकप के बाद तक खेल सकता हूं : महेंद्र सिंह धोनी विजय हजारे ट्रॉफी में झारखण्ड की कप्तानी करके तरोताजा महसूस कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि बहुत जल्दी संन्यास लेने का उनका कोई इरादा नहीं है। हालांकि उन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट की कप्तानी से खुद को अलग कर लिया। 35 वर्षीय धोनी ने 2019 विश्वकप से आगे तक खुद के खेलने की योजनाओं के बारे में बताया। 2007 विश्व कप के बाद संन्यास लेने का मन बनाया, लेकिन विव ने रोक दिया : तेंदुलकर तेंदुलकर ने खुलासा किया कि हार से वह इतने दुखी थे कि वेस्टइंडीज में उन्होंने दो दिनों तक होटल का कमरा नहीं छोड़ा व संन्यास लेने के बारे में सोचने लगे। विराट कोहली के समर्थन में उतरे चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने विराट कोहली के प्रति समर्थन जाहिर करते हुए कहा कि धर्मशाला में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का भारतीय कप्तान को निशाना बनाना दुखद है। यूपी के कोच का खुलासा, इस वजह से रैना को नहीं मिला बीसीसीआई के वार्षिक अनुबंध उत्तर प्रदेश के कोच रिजवान शमशाद के मुताबिक रैना अब अनिच्छुक खिलाड़ी बन गए तथा शादी के बाद वह अपने खेल पर ध्यान नहीं लगा रहे हैं। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने IPL-10 के लिए चोटिल मार्श की जगह ताहिर को किया शामिल वन-डे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग के नंबर-1 गेंदबाज इमरान ताहिर को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने का आख़िरकार मौका मिल गया है। ईशान किशन ने आईपीएल 2017 में उपलब्धता की पुष्टि की ईशान किशन ने खुद को आईपीएल के लिए उपलब्ध बताया है। उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में विदर्भ के खिलाफ झारखंड टीम में शामिल किया गया था। दक्षिण अफ़्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के आईपीएल में खेलने को लेकर भी संशय बरकरार क्षिण अफ़्रीकी टीम के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भी बेहद हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। इसका कारण दक्षिण अफ़्रीकी विकेट-कीपर बल्लेबाज़ और आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स में खेलने वाले क्विंटन डी कॉक का चोटिल हो जाना है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications