नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में रॉस व्हिटली ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाये इंग्लैंड में चल रहे नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट के एक मैच में वॉस्टरशायर के रॉस व्हिटली ने यॉर्कशायर के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के लगाये। हालांकि अपने इस बेहतरीन प्रयास के बावजूद व्हिटली अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। यॉर्कशायर ने डेविड विली की धुआंधार 118 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 233/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में वॉस्टरशायर ने 196/7 का स्कोर ही बनाया। क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले व्हिटली विश्व के छठे बल्लेबाज हैं और टी20 में उनके अलावा युवराज सिंह और एलेक्स हेल्स (अलग-अलग ओवरों में) ने ये रिकॉर्ड बनाया था। ICC Women's World Cup 2017: फाइनल में भारत की हार के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए महिला विश्व कप के फाइनल में भारत को 9 रनों से हराकर चौथी बार खिताब पर कब्ज़ा कर लिया। इंग्लैंड के 228 रनों के जवाब में एक समय भारतीय टीम बेहद मजबूत स्थिति में थी, लेकिन अंत में सिर्फ 28 रनों के अंदर आखिरी 7 विकेट गिरने के कारण टीम इतिहास बनाने से चूक गई। ट्विटर पर क्रिकेट जगत ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। केएल राहुल बुखार के कारण कोलंबो में ही रुके, पहले टेस्ट से हुए बाहर श्रीलंका के खिलाफ गॉल में होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है, लेकिन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के बुखार के कारण टीम को झटका लगा है। केएल राहुल बुखार के कारण फिलहाल कोलंबो में ही हैं और टीम के साथ गॉल नहीं आये हैं। वैसे भारत के लिए राहत की खबर ये है कि राहुल के सभी टेस्ट नेगटिव आये हैं, लेकिन बीसीसीआई ने ये पुष्टि की है कि राहुल पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएँगे। हरमनप्रीत कौर को पंजाब सरकार की ओर से पुलिस में DSP पद की पेशकश भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने विश्वकप में अपनी बल्लेबाजी से सभी को अपना मुरीद बना लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक के बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत के पास लेकर जाने में अहम् भूमिका निभाई। दुर्भाग्य से टीम को 9 रनों से शिकस्त जरुर मिली लेकिन यह प्रदर्शन लम्बे समय तक याद रखा जाएगा। इसी को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरमनप्रीत को पंजाब पुलिस में डीएसपी पद की पेशकश की है। रविचंद्रन अश्विन ने 50वें टेस्ट को लेकर दी प्रतिक्रिया भारत और श्रीलंका के बीच बुधवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए एक नई चीज 50वां टेस्ट मैच होगा। गॉल के मैदान पर सीरीज के पहले टेस्ट में मैदान पर उतरते ही अश्विन यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे। प्रैक्टिस सत्र के बाद अश्विन ने मीडिया से इस बारे में बातचीत की। बकौल अश्विन "मैं उस स्थान पर वापस आया हूं, जहां मैंने 2015 में अच्छा किया था। यह सपना पूरा होने जैसा है। उस समय भी मेरे लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर था क्योंकि मैं टेस्ट टीम में वापसी कर रहा था।" पचासवें टेस्ट के बारे में अश्विन ने कहा कि एक दिन होना ही था। मैं पीछे जाकर इसे ट्रेस करने में असमर्थ हूं लेकिन मैं इसका शुक्रगुजार जरुर हूं। अश्विन के अनुसार यहां से प्रत्येक टेस्ट मैच उनके लिए आशीष और आशीर्वाद की तरह है। मिताली राज को आईसीसी महिला विश्वकप 2017 टीम का कप्तान बनाया गया आईसीसी महिला विश्वकप 2017 का समापन रविवार को हो गया। मेजबान इंग्लैंड ने कड़े मुकाबले में भारत को 9 रनों से हराकर ख़िताब पर कब्जा कर लिया। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर हुए फाइनल मैच में दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। आईसीसी ने टूर्नामेंट की विभिन्न खिलाड़ियों को मिलकर अपनी एक टीम की घोषणा की हैं, इसमें भारतीय कप्तान मिताली राज को कप्तान बनाया गया है। भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने दिखाया दम, इंग्लैंड पर फ़ॉलोओन का खतरा चेस्टरफील्ड में भारत और इंग्लैंड की अंडर की 19 टीमों के मध्य खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान इंग्लैंड की अंडर 19 टीम ने भारत के पहली पारी में बनाए 519 रनों के जवाब में 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने तक बेन ग्रीन 6 और विल जैक्स 46 रन बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैंड अंडर 19 अभी भी पहली पारी के आधार पर भारत से 355 रन पीछे है।