क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 24 मार्च, 2017

मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर को चौथे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में कल से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से कुछ ही घंटे पहले टीम में तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आधिकारिक तौर पर भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। गौरतलब है कि श्रेयस को कप्तान विराट कोहली के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया था, लेकिन आज उन्हें मोहम्मद शमी के साथ 17 सदस्यीय टीम में जगह दे दी गई है। इससे पहले ये भी रिपोर्ट थी कि शमी भी धर्मशाला टेस्ट से बाहर हो गये हैं, लेकिन बीसीसीआई ने अपने हालिया ट्वीट में इन दोनों को टीम में शामिल करने की जानकारी दी। INDvAUS: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी दोनों टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से धर्मशाला में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और निर्णायक टेस्ट खेला जाएगा। पुणे में पहला टेस्ट बुरी तरह हारने के बाद भारतीय टीम ने बैंगलोर में जबरदस्त वापसी की और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ले आये। रांची टेस्ट में आखिरी दिन भारतीय टीम का पलड़ा भारी लग रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी से मैच ड्रॉ करवा लिया था। अब धर्मशाला टेस्ट अगर ऑस्ट्रेलिया ने जीता या सिर्फ ड्रॉ भी करवा लिया, तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर उनका कब्ज़ा बरक़रार रहेगा, ऐसी स्थिति में भारत के पास जीतने के सिवा और कोई चारा नहीं बचा है। 100 प्रतिशत फिट हुआ तो ही धर्मशाला टेस्ट खेलूंगा : विराट कोहली विराट ने कहा, 'जब हम चोट पर ध्यान देते है तो मैंने कहना चाहूंगा कि अन्य लोगों से अलग नहीं हूं। टीम के अन्य सदस्यों के समान मेरे ऊपर भी वही प्रक्रिया लागू होती है। किसी के लिए विशेष उपचार नहीं होता है। अगर मैं 100 प्रतिशत फिट हुआ तो ही मैच में खेलूंगा। यह सिर्फ परिस्थिति पर निर्भर करेगा कि मुझे मैदान में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं। मुझे अगर फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा तो मैदान में जा सकूंगा।' ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टैट बने प्रवासी भारतीय नागरिक "भारतीय सरकार उन प्रार्थियों को प्रवासी भारतीय नागरिक बना सकता है जिनकी पत्नी या पति विदेश से ताल्लुक रखने वाले हों, उन्हें 1955 के सेक्शन 7A के तहत रजिस्टर किया जा सकेगा। शादी के बाद सम्बन्ध कम से कम दो वर्ष निरंतर बने रहने वाले आवेदन करने के लिए योग्य हैं।" विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भी भारत का नेतृत्व अच्छे हाथों में : स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि अगर धर्मशाला टेस्ट में विराट कोहली टीम से बाहर होते हैं, तो अजिंक्य रहाणे में टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है और वे अच्छा कार्य करेंगे। 27 वर्षीय स्मिथ मैच से पहले मीडिया से मुखातिब थे और उन्होंने अपनी टीम की योजनाओं को अच्छी तरह लागू होने पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए इसे निर्णायक टेस्ट में बरकरार रखने की उम्मीद जताई। विराट के स्वाभिमान की चिंता नहीं करने के लिए बीसीसीआई पर भड़के अनुराग ठाकुर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों व मीडिया के साथ जारी विवाद पर भारतीय कप्तान के स्वाभिमान की चिंता नहीं करने के लिए अपने ही बोर्ड की कड़ी आलोचना की है। युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने ऑस्ट्रेलियाई अख़बार को दिया करारा जवाब भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा विराट कोहली को डॉनल्ड ट्रम्प से तुलना करने वाले मामले में कूद पड़े हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति की ताकतवर छवि को लेकर 35 वर्षीय युवराज ने पूरे मुद्दे को भारतीय कप्तान के लिए तारीफ बताया है। दोनों टीमों के बीच गहन लड़ाई के बीच अंतिम टेस्ट में उन्होंने जोरदार टक्कर की उम्मीद की। क्विंटन डी कॉक हुए आईपीएल से बाहर, न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट खेलेंगे विकेटकीपर बल्लेबाज उंगली में चोट के चलते आईपीएल के दसवें संस्करण से बाहर हो गए हैं। हालांकि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में होने वाले तीसरे टेस्ट में शिरकत करेंगे। डी कॉक को तर्जनी उंगली में चोट के बाद खेलने पर संशय बना हुआ था कि कीवी टीम के खिलाफ वे सीरीज के आखिरी टेस्ट और आईपीएल में मैदान पर उतर पाएंगे या नहीं। कहा गया है कि उन्हें अब भी दर्द है और जून में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के दसवें संस्करण से बाहर रखना ही उचित समझा गया। याद हो कि आईपीएल में डी कॉक दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हैं। IPL 2017 : सभी मैचों के टिकट से संबंधित पूरी जानकारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 10वां संस्करण शुरू होने में अब कुछ ही समय शेष है और पूरे देश में इसका खुमार चढ़ने लगा है। कई वर्षों के समान इस साल भी टूर्नामेंट ने अलग कारणों से सुर्खियां बंटोरना शुरू कर दी है। पैसों से लबरेज टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 5 अप्रैल को खेला जाएगा जबकि फाइनल मुकाबला 21 मई को होगा। शशांक मनोहर कुछ प्रस्ताव पूरे होने तक आईसीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा रोकने पर राजी हुए आईसीसी द्वारा जारी मीडिया रिलीज में कहा गया "चेयरमैन शशांक मनोहर ने अपना इस्तीफा रोक दिया है। आईसीसी प्रस्ताव पारित करने वाले बोर्ड के अनुरोध को शशांक ने मान लिया। उन्होंने मनोहर के समर्थन में इस्तीफ़ा वापस लेने या गवर्नेंस और वित्तीय संरचना का पुनः प्रस्ताव होने तक रिजाइन रोकने का निवेदन किया था।" ऑस्ट्रेलियाई टीम ने की दलाई लामा से मुलाक़ात आक्रामक और उतार-चढ़ाव भरी सीरीज के बाद ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ कुछ मन की शांति चाहते हैं। इसलिए मेहमान देश की पूरी टीम समय निकालकर बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने पहुंची। अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 3-2 से हराया 'मेजबान' अफ़ग़ानिस्तान ने ग्रेटर नोएडा में खेले गए पांचवें और आखिरी एकदिवसीय में आयरलैंड को हराकर सीरीज पर 3-2 से कब्ज़ा कर लिया है। मैन ऑफ़ द मैच रहमत शाह के बेहतरीन शतक और राशिद खान के 4 विकेटों की बदौलत अफ़ग़ानिस्तान ने ये मुकाबला आसानी से 7 विकेट से जीता। हालांकि आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को सीरीज में 341 रन बनाने और साथ ही 6 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications