क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 25 जून, 2017

अनिल कुंबले के इस्तीफे पर विराट कोहली को मिला इयान चैपल का समर्थन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने अनिल कुंबले द्वारा भारतीय टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा देने के बाद कप्तान विराट कोहली के प्रति समर्थन जाहिर किया है। इयान चैपल ने हिंदुस्तान टाइम्स में अपने कॉलम में लिखा, 'कप्तान एकमात्र व्यक्ति है जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को ठीक से चला सकता है क्योंकि मैदान के अंदर उसे कई फैसले लेने होते हैं। इसके साथ ही नेतृत्व करने का अच्छा हिस्सा मैदान के बाहर भी दिखता है जब कप्तान को टीम को एकजुट करना होता है। कप्तान की सफलता के लिए ये बहुत अहम होता है।' विनोद राय ने अगले कोच के बारे में विराट कोहली की भूमिका को नकारा प्रशासक समिति के मुखिया विनोद राय ने उन अफवाहों को ख़ारिज किया है जिनमें कहा गया है कि भारतीय टीम के अगले कोच के बारे में कप्तान विराट कोहली बताएंगे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सदस्यता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति को ही इसके लिए अधिकृत बताया। सीओए की मुंबई में हुई एक मीटिंग के बाद विनोद राय ने कहा "क्रिकेट सलाहकार समिति में तीन श्रेष्ठ और अहम क्रिकेटर हैं। उनकी विश्वसनीयता पर किसी को शक नहीं है। हमने क्षेत्र के विचार को बड़ा किया है क्योंकि हमें ऐसा कोच चाहिए, जो विश्वकप के लिए टीम को प्रशिक्षित करने में सक्षम हो।" ज्ञात हो कि बीसीसीआई ने कोच पद के आवेदन के लिए अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है। अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद खालीपन है, लेकिन टीम अच्छे से काम कर रही है : संजय बांगर बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा कि अनिल कुंबले के जाने के बाद से भारतीय टीम में खालीपन जरुर है, लेकिन सभी खिलाड़ी अच्छे तालमेल के साथ काम कर रहे हैं। दिग्गज स्पिनर और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद इस्तीफा दिया था और कप्तान विराट कोहली के साथ अस्थिर साझेदारी को कारण बताया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वन-डे से पहले बांगर से कुंबले से संबंधित सवाल किए गए। बांगर ने कहा, 'हम पेशेवर हैं और ऐसी चीजें किसी भी संस्थान में बदलाव के लिए होती रहती हैं। सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों ने काफी पेशेवराना अंदाज दिखाया है और अब तक हमने अच्छे से तालमेल बनाया है।' विराट कोहली बने फेसबुक के बादशाह, सलमान को पीछे छोड़ा विराट कोहली की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के फेसबुक पर उनके फैशन की संख्या बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से भी अधिक हो गई है। अब कोहली के सलमान खान से 6 लाख फॉलोवर अधिक हो गए हैं और वे इस मामले में सबसे श्रेष्ठ सेलेब्रिटी बन गए हैं। कोहली को फेसबुक पर अब 35 मिलियन से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं। भारतीय कप्तान ने भारतीय सरजमीं पर हुई घरेलू सीरीजों में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी द्वारा हाल ही में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपने चाहने वालों की संख्या में वृद्धि की है। इस वर्ष अप्रैल में सबसे अधिक लाइक किये जाने वाले क्रिकेटर भी विराट कोहली थे, इसमें फेसबुक और इन्स्टाग्राम शामिल है। सचिन तेंदुलकर के ट्वीट पर किदम्बी श्रीकांत का शानदार जवाब भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदम्बी श्रीकांत को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीतने पर चारों तरफ से बधाइयां मिल रही है। ट्विटर इनमें सबसे आगे है, जहां श्रीकांत को बड़े-बड़े नामों ने शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि श्रीकांत ने फाइनल मुकाबले में चीन के चेन लोंग को सीधे सेटों में 22-20 और 21-16 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया था। किदम्बी श्रीकांत को बधाई संदेश देने वालों में पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर बधाई दी। इसके बाद श्रीकांत ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए सचिन को शानदार तरीके से जवाब भी दिया।

Edited by Staff Editor