क्रिकेट जगत की प्रमुख ख़बरों का राउंड-अप : 26 अप्रैल 2017

उथप्पा-गंभीर की उम्दा पारियों की बदौलत केकेआर ने आरपीएस को 7 विकेट से हराया कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मैच में बुधवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट (आरपीएस) को 11 गेंद शेष रहते 7 विकेट के बड़े अंतर से हराया। आरपीएस ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने 18.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइटराइडर्स के 12 अंक हो गए हैं और बेहतर रनरेट के साथ वह शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है जबकि आरपीएस चौथे स्थान पर बरक़रार है। कप्तानी छोड़ने के बाद एमएस धोनी बेहतर खिलाड़ी बन गए हैं : सौरव गांगुली पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी हटने के बाद से महेंद्र सिंह धोनी बेहतर मैच विनर खिलाड़ी बन गए हैं। धोनी के हमेशा से समर्थकों में से एक रहे गांगुली ने कहा कि किसी बात की चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धोनी का खेल अच्छा हो रहा है और वो आगामी समय में टीम के तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। Twitter Reactions : राइजिंग पुणे सुपरजायंट vs कोलकाता नाइटराइडर्स गौतम गंभीर आज केकेआर के कप्तान के रूप में अपना 100वां मैच खेल रहे हैं पूर्व रणजी ख़िलाड़ी अमोल जिखर ने की खुदखुशी पूर्व रणजी क्रिकेटर अमोल जिखर को आज उनके निवास स्थान सिविल लाइंस नागपुर में मृत पाया गया हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि पूर्व क्रिकेटर अमोल ने अपने निजी और आर्थिक कारणों से आत्महत्या की है। व्यापार में चल रहे पैसे के लेन-देन और नुकसान होने के कारण अमोल ने अपने आप को फांसी लगा ली। अमोल जिखर विदर्भ के लिए घरेलू स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं। ICC Champions Trophy : सभी टीमों की पूरी जानकारी 2017 चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और इंग्लैंड में होने वाले इस टूर्नामेंट में विश्व की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी। गत चैंपियन भारत अब नए कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में मैदान संभलेगी और उसका लक्ष्य अपने ख़िताब की रक्षा करने का होगा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित टीमें इस प्रकार हैं IPL 2017: सौरव गांगुली ने इस सत्र की फैंटेसी टीम का चयन किया पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली टी20 क्रिकेट में धोनी के प्रभाव को लेकर सुर्ख़ियों में रहे हैं और उनके विचार कई प्रतिक्रियाओं को भी जन्म दे सकते थे लेकिन एक बात यह भी है कि वे सभी के लिए समान रूप से अपना विश्लेषण रखते हैं और उनके दिल में किसी के लिए कोई कड़वाहट नहीं होती है। बंगाल क्रिकेट संघ में अध्यक्ष पद का निर्वहन कर रहे गांगुली ने मौजूदा आईपीएल संस्करण के लिए अपनी 11 सदस्यीय फैंटेसी टीम का चयन किया है जिसमें उन्होंने दर्शकों के लिए कुछ दिलचस्प नामों को शामिल किया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर ज़फर अंसारी ने क्रिकेट को अलविदा कहा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर ज़फर अंसारी ने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 25 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने इस फैसले से क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। एक प्रेसवार्ता में ज़फर अंसारी ने कहा "क्रिकेट के अलावा अब मैं दूसरे करियर की खोज कर रहा हूँ, मैं कानून में अपना करियर बनाना चाहता हूँ, इसको हासिल करने के लिए मुझे इसकी प्रक्रिया से गुज़ारना पड़ेगा।" IPL 2017: एबी डीविलियर्स ने टीम के ख़राब प्रदर्शन पर फैंस को दिया भावुक संदेश मौजूदा आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने ईडन गार्डंस में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात्र 49 रनों पर आउट कर 82 रनों की शानदार जीत दर्ज की। इस करारी हार के बाद फैन्स के नाम एबी डीविलियर्स ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया और कहा "इस शर्मनाक प्रदर्शन पर बोलने के लिए शब्द नहीं है लेकिन तथ्य यही है कि यह हो चुका है। यह पास्ट हो गया है और अब इसे बदला भी नहीं जा सकता लेकिन हम इसका हल निकालने के लिए काम जरुर कर सकते हैं। मुझे लगता है कि इसके लिए दो चीजें करने की जरुरत है।" भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए समयसीमा पर नहीं किया टीम का ऐलान इंग्लैंड में इस साल जून में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को मंगलवार को टीम इंडिया के 15 सदस्य दल की घोषणा करनी थी, जिसकी अंतिम तारीख 25 अप्रैल थी। जहां बीसीसीआई को भारतीय टीम के दल की सूची अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) को जमा करनी थी। नितीश राणा ने फॉर्म में लौटने का श्रेय गौतम गंभीर को दिया मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज नितीश राणा ने अपने मौजूदा प्रदर्शन का श्रेय कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर को दिया हैं। नितीश राणा ने अपनी बल्लेबाजी तकनीक को लेकर कहा, 'गंभीर ने मेरे बल्लेबाजी स्टांस को लेकर मुझे बताया कि मुझे अपने लो स्टांस को ऊपर करने की जरूरत है, साथ ही आगे वाले कंधे को सामने रखना जरुरी है। इन सभी बातों पर अमल करते हुए मैंने अपनी बल्लेबाजी में बदलाव किये, जिससे काफी फायदा मिला।' मोहम्मद कैफ के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ ख़ास मुलाकात करते हुआ पूर्व कप्तान की जमकर तारीफ की है। इसके अलावा उन्होंने फिटनेस को लेकर भी बात कही और साथ ही उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के बारे में भी बताया। जहां उन्होंने धोनी और भुवनेश्वर की जमकर तारीफ की है, वहीँ कैफ ने दोनों को मौजूद समय में विश्व का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर भी बताया है।

Edited by Staff Editor