क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 28 मार्च, 2017

धर्मशाला टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेटों से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया धर्मशाला में खेले गए सीरीज के आखिरी और निर्णायक टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेटों से पराजित कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया है। इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने आखिरी शॉट लगाकर मेजबान टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। इससे पहले मेहमान टीम ने भारत के खिलाफ जीत के लिये 106 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसको टीम इंडिया ने मात्र 23.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया। मजेदार बात यह रही कि भारत ने इस मैच को मात्र चौथे दिन के पहले सत्र में ही जीत कर सीरीज को अपनी झोली में डाल लिया। मेजबान टीम की तरफ से लोकेश राहुल (51*) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (38*) अविजित लौटे। श्रीलंकाई विकेटकीपर निरोशन डिकवेला बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज से श्रीलंकाई टीम के विकेट-कीपर बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला चोट लगने की वजह से मौजूदा सीरीज से पूर्ण रूप से बाहर हो चुके हैं। आपको बता दें कि रविवार को एक अभ्यास सत्र के दौरान उनके बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया था, जहां वह तभी से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। हैमिल्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड बेहद मजबूत स्थिति में हैमिल्टन टेस्ट में अपनी टीम के गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पूर्ण रूप से बैकफुट पर धकेल दिया है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन पहुँच चुकी थी। जहां मेहमान टीम का स्कोर 80/5 रन था। दिन के खेल की समाप्ति तक कप्तान फाफ डू प्लेसी (15*) तथा विकेट-कीपर बल्लेबाज़ डी कॉक (15*) रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे। जिसकी बदौलत मेजबान टीम को 175 रनों की अहम और मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल हुई थी। नतीजा मेहमान टीम अभी भी 95 रन पीछे चल रही है। भावनाएं पीछे छूट गई थी, मैं माफी चाहता हूं : स्टीव स्मिथ धर्मशाला टेस्ट समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी। इसमें विपक्षी कप्तान स्टीव स्मिथ ने पूरी सीरीज में हुए विवादों में खुद की गलती मानते हुए माफी मांगी। उनका यह बयाना बेहद दिलचस्प रहा। भारत ने इसमें जीत के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्ज़ा जमाया। रविन्द्र जडेजा को मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज दोनों पुरस्कार मिले। विराट कोहली के आईपीएल में खेलने को लेकर भी संदेह टीम इंडिया के स्टार कप्तान विराट कोहली के फैंस के लिये एक बेहद निराश कर देने वाली खबर आ रही है। धर्मशाला टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि वह अभी पूर्ण रूप से फिट नहीं हुए हैं। इससे साफ़ ज़ाहिर है कि विराट कोहली के आईपीएल के शुरूआती मैचों में खेलने को लेकर संदेह है। विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ के माफी मांगने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम को दिया करारा जवाब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हुए विवादस्पद घटनाक्रमों पर स्टीव स्मिथ की माफ़ी के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की प्रतिक्रिया आई है। कोहली का जवाब मेहमान टीम को आफी अरसे तक याद भी रहने जैसा है। मैच के बाद हुई प्रेस वार्ता में कोहली काफी उंचे स्वर और मूड में नजर आए। प्रेस वार्ता में कोहली ने कहा कि उन्हें लगता था कि ऑस्ट्रेलियाई मेरे अच्छे दोस्त हैं। मैं गलत साबित हुआ। लेकिन अब मुझसे ऐसा सुनने को कभी नहीं मिलेगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे को लेकर बड़ा खुलासा किया भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने धर्मशाला टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद एक प्रेसवार्ता के दौरान बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे को लेकर कहा कि इस टेस्ट में पांच गेंदबाजों के साथ उतरने का मन अजिंक्य रहाणे ने पहले ही बना लिया था। जब रविन्द्र जडेजा को मैथ्यू वेड ने एक हिन्दी शब्द का मतलब पूछा भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा और ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर धर्मशाला टेस्ट के दौरान शब्दों के युद्ध में उलझे रहे। जब जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे, तब वेड के साथ मेहमान कप्तान स्टीव स्मिथ भी उस वार्तालाप में शामिल हो गए थे, इसके बाद अम्पायर इयान गोल्ड को शांति स्थापित करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा। वेड और जडेजा के बीच हुई बातचीत के अंश स्टंप्स पर लगे माइक के जरिये धीरे-धीरे बाहर आए तथा सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं। ऐसा मालूम पड़ता है कि जडेजा ने वेड के विरुद्ध अनुपयुक्त शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसमें एक हास्यास्पद वीडियो फूटेज सामने आया जिसमें वेड ने जडेजा को सवाल किया है। तस्कीन अहमद ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वन-डे में ली हैट्रिक श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दंबुला में चल रहे दूसरे वन-डे में श्रीलंकाई पारी के दौरान बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने हैट्रिक लेकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। पारी के अंतिम ओवर में उन्होंने तीसरी चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार तीन विकेट झटकते हुए श्रीलंका को एक गेंद शेष रहते 311 रनों पर समेट दिया। ज्ञात हो कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इमर्जिंग कप : भारत अंडर 23 ने मलेशिया को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की एशियन क्रिकेट संघ इमर्जिंग कप में ग्रुप ए के दूसरे मैच में भारत अंडर 23 ने मलेशिया को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। चटगांव में खेले गए इस मैच में मलेशिया की ओर से निर्धारित 50 ओवर में मिले 163 रनों के जवाब में भारत ने 30 ओवर तथा एक गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। आमिर गनी को 27 रन पर तीन विकेट लेने के कारण मैन ऑफ़ द मैच दिया गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications