हैदराबाद में होने वाले एकमात्र टेस्ट से पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की है
Advertisement
महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर: भारत ने श्रीलंका को 114 रनों से हराया
ग्रुप ए के अन्य मुकाबले में आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे को, ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान और बांग्लादेश ने पापुआ न्यू गिनी को हराया
दिल्ली के मोहित अहलावत टी20 क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने
दिल्ली के मोहित अहलावत ने इतिहास रच दिया। वह टी20 क्रिकेट के किसी भी स्तर में तिहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 21 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज मोहित अहलावत ने यह उपलब्धि दिल्ली के ललिता पार्क में आयोजित टी20 टूर्नामेंट में हासिल की। यह मैच मावी एकादश बनाम फ्रेंड्स एकादश के बीच खेला जा रहा था।
बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए अमित मिश्रा की जगह कुलदीप यादव भारतीय टीम में शामिल
बांग्लादेश के खिलाफ 9 फरवरी से हैदराबाद में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट से अमित मिश्रा को बाहर हो पड़ा है। चोटिल होने के कारण अमित मिश्रा इस टेस्ट में अब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह उत्तर प्रदेश के युवा स्पिनर कुलदीप यादव को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है।
आईपीएल नीलामी 2017 के लिए मॉर्गन, स्टोक्स और वोक्स ने अपना आधार मूल्य सबसे अधिक रखा
इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और सीमित ओवर कप्तान इयोन मॉर्गन खुद को इंडियन प्रीमियर लीग 2017 यानि आईपीएल की नीलामी में आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए तैयार हैं।
हैदराबाद की पिच मेरे लिए मददगार होगी : रविचंद्रन अश्विन
स्टार भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को कहा कि हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच उन्हें मदद करेगी। बता दें कि यहां भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा।