क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 8 मार्च, 2017

ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग: रविन्द्र जडेजा बने अश्विन के साथ नए नंबर 1, ऑलराउंडरों में अश्विन को हुआ नुकसान भारत-ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग जारी कर दी है। रविन्द्र जडेजा ने मैच की पहली पारी में 6 और कुल मिलाकर 7 विकेट लिया और अब वो रैंकिंग में अश्विन के साथ संयुक्त नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा को इस मैच से 32 अंकों का जबरदस्त फायदा हुआ और वो अब अश्विन के बराबर 892 अंकों पर पहुंच गए हैं। इससे पहले 2008 में डेल स्टेन और मुथैया मुरलीधरन संयुक्त रूप से नंबर 1 थे। ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग: विराट कोहली को हुआ नुकसान, चेतेश्वर पुजारा टॉप 10 में फिर से शामिल भारत-ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु टेस्ट के बाद जारी की गई आईसीसी की हालिया बल्लेबाजी रैंकिंग में खराब फॉर्म से गुजर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो अब जो रूट के बाद तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए भी बेंगलुरु टेस्ट अच्छा नहीं रहा और उन्हें भी तीन अंकों का नुकसान हुआ है। आईसीसी ने की पुष्टि, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ पर नहीं लगेगा जुर्माना आईसीसी के प्रमुख कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, 'हमने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में शानदार मैच देखा, जहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपना सबकुछ झोंका और मैच के दौरान तथा बाद में भावनाएं चरम पर थी। हम दोनों टीमों को अगले सप्ताह रांची में होने वाले तीसरे टेस्ट में पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इससे पहले मैच रेफरी दोनों कप्तानों को खेल के प्रति उनकी जिम्मेदारी की याद दिलाएंगे।' विराट कोहली का अपनी जिंदगी की दो सबसे मजबूत महिलाओं के लिए बेहद भावनात्मक संदेश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार जीत के बाद तथा प्रेस कांफ्रेंस में विरोधी टीम के बारे में कड़ा बयान देने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्राम पर अपनी जिंदगी की दो सबसे मजबूत महिलाओं को शुभकामना दी है। विराट कोहली का मैदान पर व्यवहार सही था : बीसीसीआई बेंगलुरु टेस्ट में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करने वाली भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और विपक्षी कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच हुए तकरार पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कप्तान कोहली के समर्थन में आ गया है। विराट कोहली के आरोप ‘ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट’ के लिए अपमानजनक : जेम्स सदरलैंड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कोहली की स्मिथ पर टिपण्णी अपमानजनक है। सदरलैंड के हवाले से बयान में कहा गया, 'मैंने पाया कि स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलियाई टीम और ड्रेसिंग रूम पर सवालिया आरोप 'अपमानजनक' हैं।' मिचेल मार्श कंधे की चोट के कारण भारत दौरे के बाकी दो टेस्ट मैचों से बाहर हुए भारत के खिलाफ होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक नए ऑलराउंडर को जगह मिलने वाली है। पहले दो टेस्ट खेलने वाले मिचेल मार्श कंधे की चोट के बाद सीरीज से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल ने कंधे की चोट के बारे में बताया बेंगलुरु टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने के बाद भारतीय ओपनर लोकेश राहुल ने अपने कंधे की चोट के बारे में बताया है। राहुल ने कहा कि चोट से मेरे कई शॉट खेलने में परेशानी हो रही है। दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले मुरली विजय को भी भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा था। 24 वर्षीय राहुल ने कहा कि इस समस्या के बाद भी उन्हें बल्लेबाजी करने में मजा आता है। गौतम गंभीर ने दिल्ली कोच के साथ कहासुनी की बात पर दी सफाई "अगर किसी युवा का बचाव करना अपराध है, तो मैं दोषी हूं। एक असुरक्षित माहौल में एक 20-22 वर्ष का लड़का खुद को सुरक्षित महसूस करे। तो मैं दोषी हूं। लेकिन मैं इस व्यक्ति को उन्मुक्त चंद और नितीश राणा के करियर के साथ खिलवाड़ नहीं करने दे सकता। ड्रेसिंग रूम निजी पर्यावरण जैसा है। यह शयनकक्ष जैसा होता है। वहां कई वार्तालाप होते हैं लेकिन उन्हें मीडिया में नहीं बताना चाहिए। हिमाचल से मैच हारने के बाद जो भी उन्होंने (भास्कर) ने बताया, वो मैंने कभी नहीं बोला। दिल्ली क्रिकेट के लिए वे क्या लेकर आए, और इन युवाओं को कहाँ लेकर जा रहे हैं। युवा खिलाड़ियों से ऐसे डील की जाती है?" ड्वेन स्मिथ ने टी20 क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक बनाया हांगकांग टी20 ब्लिट्ज टूर्नामेंट के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ ने तूफानी पारी खेलते हुए मात्र 31 गेंदों में शतक जड़ डाला। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मिथ अंत तक क्रीज पर बने रहे तथा नाबाद 121 रन बनाए, इसमें उन्होंने 7 चौके और 13 गगनचुम्बी छक्के जमाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 300 से भी अधिक रहा। यह मैच सिटी कैटक और कोलून कैंटोंस के बीच खेला गया था। स्मिथ टूर्नामेंट में कैंटोंस की ओर से खेल रहे हैं। पहले टेस्ट में डीन एल्गर के शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में मजबूत स्कोर की ओर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ड्यूनेडीन के द ओवल यूनिवर्सिटी मैदान पर आज से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट शुरू हुआ। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। डीन एल्गर 128 और टेम्बा बवुमा 38 रन बनाकर खेल रहे हैं। कीवी टीम के नील वेगनर ने 2 विकेट झटके। श्रीलंका के विशाल स्कोर के बाद बांग्लादेश की सधी हुई शुरुआत श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 494 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में स्टंप्स तक बांग्लादेश ने 46 ओवर में 2 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं। सौम्या सरकार 66 और कप्तान मुशफिकुर रहीम 1 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। बांग्लादेश की टीम अभी भी श्रीलंका के स्कोर से 361 रन पीछे है जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं। अफ़ग़ानिस्तान ने पहले टी20 में आयरलैंड को 6 विकेट से हराया ग्रेटर नॉएडा में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 'मेजबान' अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त ले ली है। गौरतलब है कि अफ़ग़ानिस्तान की टीम ग्रेटर नॉएडा में ही अपने घरेलू मैच खेल रही है। आयरलैंड की टीम अभी तीन मैचों की टी20 और 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के अलावा चार दिवसीय इंटरकॉन्टिनेंटल मैच भी खेलेगी। आयरलैंड ने 165/5 का स्कोर बनाया था, जिसे अफ़ग़ानिस्तान ने मैन ऑफ़ द मैच समीउल्लाह शेनवारी (56) की बदौलत 4 विकेट खोकर 18 ओवर में ही हासिल कर लिया। IPL 2017 के पूरे कार्यक्रम की जानकारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications